अखिलेश यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार : बोले- समाजवादी पार्टी ने दंगाइयों का सहयोग किया

बोले- समाजवादी पार्टी ने दंगाइयों का सहयोग किया
UPT | भूपेंद्र चौधरी

Dec 04, 2024 11:32

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिजनौर में मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने ने कहा कि जिस परिप्रेक्ष्य में अखिलेश यादव ने ...

Dec 04, 2024 11:32

Bijnor News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को बिजनौर में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था- "सब जगह खोदोगे तो एक दिन खो दोगे।" भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को जिस संदर्भ में बयान दिया है। देश में न्यायालय व्यवस्था है और व्यवस्था में सर्वे का आदेश दिया गया है। उसमें सरकार ने सहयोग किया है और समाजवादी पार्टी ने दंगाइयों का सहयोग किया है।

कोर्ट के आदेश पर सर्वे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर उस स्थान का सर्वे हुआ था और जिस तरह से सर्वे करने वाली टीम पर पथराव किया गया,जिस तरह से पुलिस और प्रशासन को निशाना बनाया गया। कहीं न कहीं ये समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए वर्चस्व की लड़ाई है।
 
समाजवादी पार्टी हताश
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से उपचुनाव के नतीजे आए हैं, उससे समाजवादी पार्टी हताश है। समाजवादी पार्टी जिन्हें अपना वोट बैंक मानती है, उनका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ हो गया है। उन्होंने भाजपा, हमारी सरकार, मोदी और योगी से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में वोट किया है। यह कहीं न कहीं उनकी निराशा है।

उन्होंने कहा, " घटना की गहनता से इस पर जांच हो रही है और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जिन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उस पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।"

हिंसा करने वालों पर सख्ती
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिनों शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण के दौरान हुए बवाल के बाद पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश जोरों पर हो रही है। इसके साथ ही हिंसा करने वालों पर यूपी सरकार ने सख्ती बरतने की बात कही है। 

पोस्टर लगाने और वसूली की संभावना
पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जा सकते हैं। इसके साथ ही नुकसान की उपद्रवियों से वसूली की जा सकती है। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित हो सकता है।

Also Read

6 महीने पहले सपा सांसद की गाड़ी की टक्कर से हुई थी युवक की मौत, पीड़ित परिवार ने की शिकायत

5 Dec 2024 01:26 AM

संभल जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुसीबत : 6 महीने पहले सपा सांसद की गाड़ी की टक्कर से हुई थी युवक की मौत, पीड़ित परिवार ने की शिकायत

पुलिस ने सांसद की गाड़ी को कब्जे में भी लिया था। पुलिस सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि घटना के समय सांसद गाड़ी में मौजूद थे। मामले में छह माह बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है। और पढ़ें