Bijnor News : ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या, जानें बाइक छोड़कर क्यों भागे हत्यारे 

ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति की पीट-पीटकर की हत्या, जानें बाइक छोड़कर क्यों भागे हत्यारे 
UPT | हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

Nov 18, 2024 09:20

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक को घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर...

Nov 18, 2024 09:20

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक को घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक पहचान दौलतपुर सुक्खा निवासी 45 वर्षीय पर्वेंद्र चौहान के रूप में हुई है। 

क्या है पूरा मामला
मृतक के भाई गुड्डू ने बताया कि उसका भाई पर्वेंद्र चौहान नजीबाबाद में एक दूरसंचार कंपनी के मोबाइल टावर पर काम करता था। रविवार देर शाम पर्वेंद्र चौहान बाइक से ठाठजट से अपने घर दौलतपुर सुक्खा आ रहा था। गांव सलाराबाद के निकट मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने लोहे की राॅड से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी माैके पर ही मौत हो गई। घटना का पता लगते ही गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ फरार हो चुके थे। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने अनुसार, घटना के वक्त बाइक पर प्रवेंद्र के साथ दो युवक भी साथ थे। जब बाइक सवारों ने हमला किया तो दोनों युवक वहां से भाग गए। पुलिस ने भी परिजनों से उन युवकों के बारे में जानकारी जुटाई है।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने कहा कि पृथमदृष्टया मामला आपसी लेनदेन का लग रहा है। इसके अलावा परिजनों ने रंजिश होने की बात भी बताई है। एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल पर मिली बाइक के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

कांवड़ यात्रा को लेकर एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का विवादित बयान, सड़कें किसी के बाप की नहीं

18 Nov 2024 09:05 PM

मुरादाबाद Moradabad News : कांवड़ यात्रा को लेकर एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का विवादित बयान, सड़कें किसी के बाप की नहीं

मुरादाबाद में कुन्दरकी विधान सभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष सौकत अली ने कांवड़ यात्रियों को लेकर विवादित बयान... और पढ़ें