बिजनौर के तालाब में मिला शव : आठ दिन से लापता था आदमी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

आठ दिन से लापता था आदमी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 30, 2024 14:40

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तालाब में एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के तालाब में पड़ा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई...

Nov 30, 2024 14:40

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तालाब में एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के तालाब में पड़ा होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पूछताछ और पड़ताल की। कुछ देर बाद लोगों ने मृतक की पहचान कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
कई दिन पुराना मिला शव
हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव कुंडा भागेंन के पास एक तालाब के किनारे शनिवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव को तालाब में पड़ा देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। इसमें से बदबू आ रही थी। पुलिस ने छानबीन और पूछताछ की।



आठ दिन से लापता था आदमी
थोड़ी देर में ही व्यक्ति की पहचान 42 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी कुंडा भागेंन के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान कर ली। व्यक्ति आठ दिन पहले से अपने घर से लापता था। आखिर इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई। इसे लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

Also Read

वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, मस्जिद में मंदिर का दावा करने पर बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा

11 Dec 2024 11:05 AM

संभल Sambhal Masjid Violence : वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, मस्जिद में मंदिर का दावा करने पर बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा

शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें