उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दारोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को अपनी जाति का हवाला देते हुए धमकी दे रहा है। इस पर चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया...
दारोगा के ऑडियो वायरल पर चंद्रशेखर का बयान : योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'दलित-मुस्लिम होता तो काले पानी की सजा होती'
Nov 30, 2024 14:16
Nov 30, 2024 14:16
नगीना सांसद ने योगी सरकार पर साधा निशाना
नगीना सांसद ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दारोगा का ऑडियो शेयर करते हुए लिखा कि अगर यही लाइन किसी दलित, पिछड़े या मुसलमान ने बोली होती तो अभी तक उसे काले पानी की सज़ा हो गई होती। मगर योगी जी के राज में साहब ‘T सीरीज’ हैं तो जाति दंभ से भरी इस लाइन पर सिर्फ लाइन हाजिर हुए हैं, वो भी इतने शोर शराबे के बाद। ये कार्रवाई भी योगीराज में किसी “त्याग” से कम नहीं, सोचो कलेजे पर कितना बड़ा पत्थर रखना पड़ा होगा।
अखिलेश ने भी साधा निशाना
लखीमपुर खीरी में तैनात एक दारोगा का जातिवादी धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को अपनी जाति का धौंस देकर धमकी दे रहा है। इस ऑडियो में दारोगा खुद को "जात का ठाकुर" बताते हुए महिला को रात दो बजे घर में घुसने और उसे उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। यह ऑडियो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पर योगी सरकार को घेरते हुए हमला बोला है।
दारोगा ने दी महिला को धमकी
ऑडियो में दारोगा राघवेंद्र सिंह महिला से कहता है, "मैं जात का ठाकुर हूं, बहुत बदतमीज किस्म का हूं। ब्राह्मणों का पैर छूता हूं लेकिन पैर पकड़कर पटकना भी जानता हूं।" इसके बाद, वह महिला को धमकाता है कि अगर वह रात दस बजे तक नहीं आती, तो वह रात दो बजे उसके घर में घुस जाएगा, महिला और बच्चों को अपमानित करेगा और उन्हें उठाकर ले जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम में दारोगा की आवाज में घबराहट के बजाय आत्मविश्वास साफ सुनाई दे रहा है, जब वह महिला से कहता है कि, "तुमको जो करना हो कर लेना, जो कहना हो कह लेना, अब मैं तुम्हें अपनी ताकत दिखाऊंगा।"
Also Read
11 Dec 2024 11:05 AM
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें