बिजनौर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो : हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल

हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल
UPT | पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो

Nov 23, 2024 12:24

बिजनौर जिले में शुक्रवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...

Nov 23, 2024 12:24

Short Highlights
  • बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा
  • दो मासूम बच्चों समेत चार की मौत
  • तीन अस्पताल में भर्ती
Bijnor News : बिजनौर जिले में शुक्रवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

मेला देखकर लौट रहे थे घर
दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार के सदस्य नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कहलेड़ी गांव में मेला देखने के बाद घर वापस लौट रहे थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे जब वे मेला देख कर लौट रहे थे, तो नहटौर-कोतवाली देहात रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास तेज रफ्तार में चल रही एक स्कॉर्पियो कार का चालक अचानक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ।


चार लोगों की मौके पर मौत
इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इन घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।

घायलों को बाहर निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
स्थानीय पुलिस और लोगों को कार में फंसे घायलों को निकालने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। यह सभी लोग नहटौर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के सदस्य थे। परिवार के लोग मेला देखने के बाद लौटते समय इस हादसे का शिकार हुए। हादसा इतना गंभीर था कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर रूप से चोटें आईं।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान गुलअफ्सा, अनादिया, अलिशा और चांद बानो के रूप में हुई है, जबकि घायलों के नाम सुल्तान, शाद और आदिबा बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जहां कोहराम मच गया और पूरी जगह शोक में डूब गई। यह परिवार गहरे दुख में डूबा हुआ है।

घायलों का चल रहा इलाज
पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मर्छाल के अनुसार, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में महिला की मौत : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, मचा कोहराम

Also Read

स्थानीय नेताओं की ताकत से पलटी सपा की किस्मत, ऐसे बनाया सामुदायिक संतुलन 

23 Nov 2024 03:18 PM

मुरादाबाद मुस्लिम मतदाताओं के बीच रामवीर सिंह ने ऐसे खिलाया कमल : स्थानीय नेताओं की ताकत से पलटी सपा की किस्मत, ऐसे बनाया सामुदायिक संतुलन 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सबसे बड़ा उलटफेर कुंदरकी विधानसभा सीट पर देखने को मिला है। यहां भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है... और पढ़ें