बिजनौर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बीच पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था कर रखी थी। सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा पुख्ता थे। ड्रोन से सभी संवेदनशील इलाकों की पेट्रोलिंग की गई।
बिजनौर में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट : सोशल मीडिया पर पुलिस का कड़ी नजर, ड्रोन से की पेट्रोलिंग...
Nov 29, 2024 14:23
Nov 29, 2024 14:23
पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी
बिजनौर शहर कोतवाली के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल गश्त भी की। इसके अलावा, पुलिस ने कई संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया, जहां ड्रोन से निगरानी की जाती रही। शहर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की पूरी तैयारी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रक्रिया में धर्म गुरुओं से निरंतर संवाद बनाए रखा गया, ताकि स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से संभाला जा सके।
संभल हिंसा के बाद पुलिस सतर्क
गौरतलब है कि बीते 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान कोटगर्बी इलाके में पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे। उस घटना के मद्देनजर आज की सुनवाई और नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
Also Read
10 Dec 2024 01:17 AM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास.... और पढ़ें