गूगल मैप के कारण रास्ता भटकने के कारण दिल्ली से धामपुर लौट रहे दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई...
गूगल मैप ने फिर भटकाया रास्ता : बाइक पोल से टकराई, एक दोस्त की मौत और दूसरा घायल
Dec 12, 2024 00:29
Dec 12, 2024 00:29
गूगल मैप ने भटकाया रास्ता
धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान निवासी 24 वर्षीय नाजिर और 22 वर्षीय अमन दिल्ली में एल्युमिनियम की फ्रेमिंग का काम करते थे। बुधवार को वे बाइक से दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में नहटौर पहुंचे तो गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ते पर मोड़ा और वे कोतवाली रोड पर पहुंच गए। मोड़ का सही स्थान न जानने के कारण उनकी बाइक सीधे सड़क किनारे लगे बोर्ड के पोल से टकरा गई।
बाइक को कोतवाली रोड पर मोड़ा
इस हादसे में बाइक चालक नाजिर और पीछे बैठे अमन घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने नाजिर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमन की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई से मना करने पर शव परिजनों को सौंप दिया।
अमन का बयान
घायल अमन ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि गूगल मैप से वे रास्ता ट्रेस कर रहे थे, लेकिन नहटौर पहुंचने के बाद गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया, जिसके कारण वे कोतवाली रोड पर चले गए और दुर्घटना हो गई। अमन का मानना है कि अगर गूगल मैप सही रास्ता दिखाता तो नाजिर की जान बच सकती थी।
बिजनौर में एक और हादसा
बिजनौर के बढ़ापुर के गांव नूरपुर अरब में बुग्गी के नीचे दबकर एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। किसान मोहम्मद अकरम अपने खेत से मिट्टी लाने के लिए बैल-बुग्गी में बच्चों को लेकर जा रहे थे। रास्ते की ढलान पर बुग्गी अनियंत्रित हो गई और अकरम का पुत्र जुनैद बुग्गी से गिरकर पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।