बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मृतक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद ...
Bijnor News : रामगंगा के किनारे मिला अधजला शव, पत्नी के छोड़कर चले जाने से तनाव में था युवक, जांच में जुटी पुलिस
Dec 12, 2024 16:19
Dec 12, 2024 16:19
पुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तुरंत जांच शुरू की। एसपी (पूर्वी) धर्म सिंह मर्छाल और क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह समेत स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए और शव की पहचान कराई। पुलिस ने बताया कि शव का निरीक्षण करने के बाद, स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान मिन्टू सैनी के रूप में की, जो गांव मुकरपुरी का निवासी था।
मृतक की पारिवारिक जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मिन्टू सैनी एक शादीशुदा व्यक्ति था। उसके परिजनों ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद मिन्टू सैनी किसी अन्य महिला के संपर्क में आ गया था और उसके साथ रहने लगा था। हालांकि, एक महीने पहले वह महिला भी उसे छोड़कर चली गई, जिससे मिन्टू तनाव में आ गया था। पुलिस का मानना है कि इसी तनाव के कारण उसकी मौत हो सकती है।
पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का होगा खुलासा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इसके अलावा, पुलिस की फील्ड यूनिट ने भी जांच शुरू कर दी है। मामले के सभी पहलुओं की छानबीन के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है।
जांच में जुटी पुलिस की दो टीमें
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मर्छाल ने कहा कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की दो अलग-अलग टीमों को लगाया गया है। पुलिस के लिए यह मामला एक बड़ी चुनौती बन गया है, और वे सभी दिशा-निर्देशों के तहत मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से सभी सबूत एकत्र किए हैं और जांच की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही मामले में और भी तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है।
Also Read
12 Dec 2024 08:31 PM
बिजनौर में निषाद पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व में चल रही संवैधानिक अधिकार यात्रा... और पढ़ें