बिजनौर से खास खबर : 26 सालों में केवल एक छुट्टी, तेजपाल सिंह के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकार्ड, जानिए इनके बारे में

26 सालों में केवल एक छुट्टी, तेजपाल सिंह के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकार्ड, जानिए इनके बारे में
सोशल मीडिया | बिजनौर निवासी तेजपाल सिंह

Mar 11, 2024 20:47

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यहां के रहने वाले तेजपाल सिंह ने अपनी 26 साल की नौकरी में केवल एक ही दिन छुट्टी ली है...

Mar 11, 2024 20:47

बिजनौर न्यूज : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यहां के रहने वाले तेजपाल सिंह ने अपनी 26 साल की नौकरी में केवल एक ही दिन छुट्टी ली है। तेजपाल सिंह ने नौकरी के 26 साल में 9490 दिन में केवल एक दिन छुटटी लेने का यह अनोखा रिकार्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है। 

26 साल में ली केवल एक छुट्टी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रहने वाले तेजपाल सिंह का अनोखा रिकॉर्ड प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। तेजपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने 26 साल के करियर में सिर्फ एक ही छुट्टी ली है। उन्होने बताया कि चाहे होली, दिवाली, रविवार या कोई अन्य त्यौहार हो, मगर वह हमेशा ऑफिस में मौजूद रहते हैं। बताया गया है कि तेजपाल कंपनी में 1995 से काम कर रहें हैं। उन्हे एक  साल में करीब 45 छुट्टियां मिलती हैं, मगर उन्होने आज तक सिर्फ एक ही छुट्टी ली है। तेजपाल सिंह का कहना है कि वो ये काम अपनी मर्जी से करते हैं। इसी के चलते इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

भाई की शादी के लिए ली थी एक छुट्टी
जानकारी के अनुसार, बिजनौर निवासी तेजपाल सिंह का संयुक्त परिवार है। उनके दो छोटे भाई हैं और पूरा परिवार एक साथ रहता है। तेजपाल के चार बच्चे हैं, जिनमें दो लडक़े और दो लड़कियां है। बताया गया है कि तेजपाल सिंह ने प्रशिक्षु क्लर्क के रूप में उत्तर प्रदेश की द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 26 दिसंबर 1995 को नौकरी की शुरूआत की थी। कंपनी की साप्ताहिक अवकाश,  छुट्टियों और त्यौहारी छुट्टियों को मिलाकर कर्मचारी को साल में लगभग 45 छुट्टियां मिलती हैं। मगर इसके बाद भी तेजपाल सिंह ने 1995 से 2021 तक सिर्फ एक ही छुट्टी ली। उन्होने ये छुट्टी अपने छोटे भाई प्रदीप कुमार की शादी के लिए 18 जून 2003 को ली थी। तेजपाल सिंह द्वारा बताया गया कि छुट्टी ना लेने का रिकॉर्ड ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है। तेजपाल सिंह हमेशा समय पर ऑफिस पहुंचते हैं और समय पर वापस। 

Also Read

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग में मोहित ने जीता सिल्वर, अब खेलो इंडिया पर...

15 Jan 2025 11:05 AM

मुरादाबाद Moradabad News : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग में मोहित ने जीता सिल्वर, अब खेलो इंडिया पर...

मुरादाबाद के मोहित ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, मोहित का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन,चंडीगढ़ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 2000 से ज्यादा शूटर्स ने किया था प्रतिभाग मुरादाबाद निवासी और एलपीयू विश्वविद्यालय के छात्र मोहित... और पढ़ें