बिजनौर के हल्दौर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण : आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह में हुई थी मुलाकात, एक साल तक किया दुष्कर्म
Nov 30, 2024 15:26
Nov 30, 2024 15:26
शादी के झांसे में फंसी युवती
पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात देवेंद्र से एक शादी समारोह में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। देवेंद्र ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी की मांग की, तो आरोपी मुकर गया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने उससे बातचीत भी बंद कर दी।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
हल्दौर थाना प्रभारी राम प्रताप ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि समाज में महिलाएं अक्सर ऐसे धोखाधड़ी और शोषण का शिकार हो रही हैं, जिनमें उनकी भावनाओं के साथ खेला जाता है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा
Also Read
11 Dec 2024 11:05 AM
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें