बिजनौर में शर्मनाक हरकत : कब्र से शव का सिर काटकर ले जाने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र के लिए दिया घटना को अंजाम

कब्र से शव का सिर काटकर ले जाने वाले दो तांत्रिक गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र के लिए दिया घटना को अंजाम
UPT | गिरफ्तार

Oct 13, 2024 12:18

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना पुलिस ने एक कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काटकर ले जाने वाले मामले का खुलासा करते हुए, दो तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया। 

Oct 13, 2024 12:18

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कब्र से एक शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना तंत्र-मंत्र और काला जादू से जुड़ी हुई बताई जा रही है, जिसमें आरोपी तांत्रिकों ने अपनी काली करतूत को स्वीकार किया है।

कब्र से गायब हुआ सिर
मृतक कारी सैफुर्रहमान, जो लगभग 85 वर्ष के थे, का 25 जुलाई को निधन हुआ था और उन्हें खारी गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। 23 सितंबर को कुछ लोग उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ने गए तो उन्होंने देखा कि कब्र खुली हुई थी और शव से सिर गायब था। इसके साथ ही, कब्र के पास तंत्र-मंत्र से संबंधित कुछ वस्तुएं भी पाई गईं, जिससे शक गहराने लगा कि यह घटना किसी तांत्रिक क्रिया का हिस्सा है।

पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
हल्दौर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामप्रताप ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि यह घटना तंत्र-मंत्र से जुड़ी हुई है। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी तांत्रिक कसीमुद्दीन और रामवीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि वे सट्टा खेलते थे और उसी के लिए तंत्र क्रिया करते थे।

तंत्र क्रिया के लिए किया शव से सिर चोरी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 22-23 सितंबर की रात को उन्होंने कारी सैफुर्रहमान की कब्र खोदी और उनके शव से सिर काटकर ले गए। वे तंत्र-मंत्र की क्रिया के जरिए सट्टा जीतने की कोशिश कर रहे थे। कसीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि जब इस घटना को लेकर हंगामा हुआ, तो वह डर गया और साक्ष्य मिटाने के लिए मुंबई जाकर उस सिर को समुद्र में फेंक दिया। 



आरोपियों से बरामद हुआ सबूत
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए फावड़ा और आरी को बरामद कर लिया है, जो अपराध में इस्तेमाल किए गए थे। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में गहरा आक्रोश है। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Also Read

अमित शाह से इस्तीफे की मांग

21 Dec 2024 03:11 PM

बिजनौर बिजनौर में सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन : अमित शाह से इस्तीफे की मांग

बिजनौर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़कों... और पढ़ें