उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक दक्षता (पीएसटी) 26 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 तक जारी...
Bijnor News : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू, तीन फरवरी तक चलेगी प्रक्रिया...
Dec 26, 2024 13:43
Dec 26, 2024 13:43
जानें क्या है बोर्ड के निर्देश
लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराए थे। सभी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा। प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद शारीरिक दक्षता में भाग लेना होगा। इस प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को दौड़ सहित अन्य शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। परीक्षा के परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफलता पाने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा, शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। साथ ही बिना फुलाए सीने का माप 79 सेमी और फुलाए हुए सीने का माप 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीने का माप 77 सेमी (बिना फुलाए) और 82 सेमी (फुलाकर) होना चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी निर्धारित की गई है, जबकि एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए यह लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए।
Also Read
27 Dec 2024 06:48 PM
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और नेताओं सहित आम जनता ... और पढ़ें