Moradabad Breaking : भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, कुछ दिनों से बीमार थे, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, कुछ दिनों से बीमार थे, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
UPT | कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन

Apr 20, 2024 20:50

भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया है। पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वो बीमार चल रहे थे...

Apr 20, 2024 20:50

Moradabad News : भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन हो गया है। मुरादाबाद में बीजेपी ने सर्वेश कुमार सिंह को सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। आपको बता दें कि मुरादाबाद सीट पर कल ही मतदान हुआ था और 4 जून को काउंटिंग होनी है।

पहले चरण के मतदान के बाद कराया भर्ती
मुरादाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह की मृत्यु हो गई। पहले चरण के मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वो बीमार चल रहे थे और बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।सर्वेश सिंह के निधन पर मुरादाबाद में शोक की लहर है।

सर्वेश कुमार को लेकर थी चर्चा
सर्वेश कुमार सिंह नॉमिनेशन के एक दिन बाद से ही किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेताओं के दौरे मुरादाबाद में हुए, केंद्रीय मंत्री भी मुरादाबाद आए लेकिन सर्वेश सिंह कहीं नजर नहीं आए। ऐसे में चुनाव के मौके पर भाजपा प्रत्याशी के गायब होने की चर्चाएं सियासी हल्कों में घूम रही थी। सर्वेश सिंह के खराब स्वास्थ्य की भी आशंका जताई जा रही थी।

कौन हैं सर्वेश सिंह
भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में रतूपुरा गांव के रहने वाले हैं। ठाकुरद्वारा में 5 बार विधायक रहे सर्वेश सिंह 2014 में मुरादाबाद से भाजपा के टिकट पर जीतकर सांसद पहुंचे थे। लेकिन 2019 में उन्हें सपा के डॉ. एसटी हसन से हार का सामना करना पड़ा था। 2024 में भाजपा ने फिर से लगातार तीसरी बार सर्वेश पर विश्वास जताया था।

मुरादाबाद सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 12 उम्मीदवारों के लिए जनता ने वोट डाला था। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह,सपा-कांग्रेस गठबंधन रुचि वीरा और बसपा से इरफान सैफी मैदान में थे। मुरादाबाद सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था। बता दें कि शुक्रवार को मुरादाबाद में 60.67 प्रतिशत चुनाव हुआ।

Also Read

6 महीने पहले सपा सांसद की गाड़ी की टक्कर से हुई थी युवक की मौत, पीड़ित परिवार ने की शिकायत

5 Dec 2024 01:26 AM

संभल जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुसीबत : 6 महीने पहले सपा सांसद की गाड़ी की टक्कर से हुई थी युवक की मौत, पीड़ित परिवार ने की शिकायत

पुलिस ने सांसद की गाड़ी को कब्जे में भी लिया था। पुलिस सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि घटना के समय सांसद गाड़ी में मौजूद थे। मामले में छह माह बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है। और पढ़ें