मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा ने गुरुवार को एक अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई।
कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा का अल्पसंख्यक सम्मेलन : कुरान की तिलावत से हुई शुरुआत, सपा-कांग्रेस की बढ़ी चिंता
Nov 15, 2024 22:31
Nov 15, 2024 22:31
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस ने मुस्लिम मतदाताओं को केवल एक तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे बिरयानी में तेज पत्ता डालकर केवल स्वाद बढ़ाया जाता है, वैसे ही सपा और कांग्रेस ने आपके वोट का इस्तेमाल तो किया, लेकिन आपके लिए कोई वास्तविक काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबके लिए समान अवसर और विकास की योजनाएं चलाई हैं।
सरकारी योजनाओं का मंच से किया ज़िक्र
सम्मेलन के दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सबके लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया है।
मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश
इस सम्मेलन में भाजपा की ओर से मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने का प्रयास स्पष्ट नजर आया। पार्टी का यह कदम मुस्लिम समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। सपा और कांग्रेस की चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि वे मुस्लिम मतदाताओं को अपना मजबूत समर्थन मानते आए हैं।
सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने की पहल
कुंदरकी के इस कार्यक्रम में कुरान की तिलावत से शुरुआत कर भाजपा ने एक संदेश देने की कोशिश की है कि वह सभी समुदायों को साथ लेकर चलना चाहती है। इस पहल को लेकर भाजपा ने मुस्लिम समाज के बीच अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने का संकेत दिया है। अब देखना यह होगा कि इस पहल का कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव पर क्या असर पड़ता है और सपा व कांग्रेस की रणनीति इस सम्मेलन के बाद कैसे बदलती है।
Also Read
15 Nov 2024 08:03 PM
मुरादाबाद में नागफनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़कर पिता की कब्र पर गए प्रॉपर्टी डीलर की अवैध संबंधों के चलते हमलावरों ने... और पढ़ें