मुरादाबाद में बसपा सुप्रीमो : मायावती का बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन पर हमला, कही ये बड़ी बातें

मायावती का बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन पर हमला, कही ये बड़ी बातें
UPT | मुरादाबाद में चुनावी रैली के दौरान मायावती

Apr 15, 2024 15:08

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान की तारीख लगभग नजदीक आ पहुंची है। इसके साथ ही चुनावी रण में नेताओं के जुबानी तीर बरसते नजर आ रहे हैं। उधर मुरादाबाद में सोमवार को बसपा सुप्रीमों ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपने तरकस के तीरों से जमकर हमला किया।

Apr 15, 2024 15:08

Moradabad News : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान की तारीख लगभग नजदीक आ पहुंची है। इसके साथ ही चुनावी रण में नेताओं के जुबानी तीर बरसते नजर आ रहे हैं। उधर मुरादाबाद में सोमवार को बसपा सुप्रीमों ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपने तरकस के तीरों से जमकर हमला किया। बता दें कि मुरादाबाद में सोमवार को मझोला थाना क्षेत्र मे मायावती चुनावी रैली के दौरान जसभा को संबोधित करने पहुंचीं हैं। जहां उन्होंने कहा कि 'हम अकेले ही चुनाव लड़ रहे है, सभी जमाज के लोगों को टिकट दिया है, सपा ने यहां क्या किया है, मुस्लिमों की आबादी ज्यादा है, लेकिन हिन्दू को टिकिट दे दिया है।'

विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि 'सपा हिन्दू इलाके में मुस्लिम को टिकिट देती है और मुस्लिम इलाके में हिन्दू को। कांग्रेस और बीजेपी की केंद्र और राज्यों में सत्ता रही, इनकी गलत नीतियों के चलते कांग्रेस को बाहर होना पड़ा है। पिछले कुछ वर्षों से बीजीपी और इसके दल सत्ता में आ गए है, अगर वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी नही की जाती है तो...। कहा कि इन्होंने पूंजीपति को ही धन्ना सेठ बनाया है, किसान बीजेपी की सरकार में दुखी रहे हैं, वर्तमान केंद्र सरकार में पिछड़े मुस्लिमो और दलितों का काम नही हुआ है। अब आरक्षण का लाभ भी कम मिल पा रहा है। अल्पसंख्यक की हालत बहुत खराब है, पिछले कुछ सालों में आरएसएस का सरकार की तरफ से शोषण हो रहा है। इनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश का नुकसान हुआ है, महंगाई भी बढ़ रही है।'

बसपा के लिए मांगे वोट
उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन की पार्टियां केंद्र में आने के लिए हथकंडे अपना रही हैं। हमारी पार्टी कहने में कम और काम में ज्यादा विश्वास रखती है। यदि गठबंधन के मुकाबले केंद्र में हमें मौका मिलता है, तो जमीनी हकीकत में काम करके दिखाएंगे। मुफ्त राशन से किसी का भला होने वाला नहीं है। आएएसएस के लोग गांव में जाकर यही कहते हैं, कि बीजीपी को वोट देना है, जो मुफ्त राशन मिल रहा है वो आपके टैक्स से ही तो मिल रहा है। हमारी सरकार आती है तो मुस्लिमो का शोषण रोका जाएगा। देश में इस समय चुनाव में हवा हवाई घोषणा पत्रों में मजलूमों को उनके बहकावे में नही आना है। मेरा यही कहना है कि अपने वोट बीएसपी को ही देना है, यूपी की तरह ही केंद्र में सरकार बनने पर सर्वजन हिताय की सरकार चलेगी, देश के साधु संतों का अधूरा सपना पूरा किया जाएगा।

Also Read

पूर्व पीएम व अपने दादा के साथ तस्तीरें की साझा, हुए भावुक

27 Dec 2024 06:48 PM

संभल सपा सांसद बर्क ने मनमोहन को दी श्रद्धांजलि : पूर्व पीएम व अपने दादा के साथ तस्तीरें की साझा, हुए भावुक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और नेताओं सहित आम जनता ... और पढ़ें