मुरादाबाद में शुक्रवार को गलशहीद थाना क्षेत्र में शॉट सर्किट के चलते पीतल फर्म में लगी आग, फायर ब्रिगेड घंटे भर की कड़ी मशक्कत के आग पर पाया काबू, आग में फंसे परिवार वाले को सकुशल निकाला बाहर, अधिकारी आग लगने के कारणों में जुटे
Moradabad News : शॉर्ट सर्किट से पीतल फर्म में आग, फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया
Jan 10, 2025 16:46
Jan 10, 2025 16:46
आग से लाखों का नुकसान
जानकारी के अनुसार, गलशहीद थाना क्षेत्र के गली नंबर सात में मुजाहिद अली का अपने घर के नीचे ही ब्रास की फर्म है। शुक्रवार होने के चलते फर्म बंद थी और घर के सभी पुरुष जुमे की नमाज अदा करने के लिए गए थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते फर्म में भयंकर आग लग गई। फर्म में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
क्या कहते हैं फर्म मालिक
फर्म के मालिक मुजाहिद अली ने बताया कि वह घर के सबसे निचले हिस्से में ब्रास का कार्य करते हैं। मकान के ऊपरी तीन मंजिल में वह और उनके तीन भाई ताहिर, काशिफ और नौशाद रहते हैं। मुजाहिद अली का कहना है कि नुकसान के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।