मऊ में बड़ा रेल हादसा टला : तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इंजन के उड़ गए परखच्चे

तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इंजन के उड़ गए परखच्चे
UPT | रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक को हटाया गया।

Jan 14, 2025 17:45

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त टल गया जब तेज रफ्तार मिनी ट्रक मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के फाटक पर बैरियर तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गया।

Jan 14, 2025 17:45

Mau News : यूपी के मऊ जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। तेज रफ्तार मिनी ट्रक मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक का बैरियर तोड़ते हुए तीसरी लाइन की पटरी पर पहुंच गया। गाजीपुर की ओर से आ रहा यह मिनी ट्रक फाटक पर मुड़ने की बजाय सीधे लोहे के बैरियर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का इंजन टूटकर रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आई। उधर, स्थिति को भांपते हुए चालक कार्रवाई के डर से मौके से फरार हो गया।

ट्रक का इंजन लग होकर रेल पटरी पर बिखरा 
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ने न सिर्फ बैरियर के लिए इस्तेमाल किए गए लोहे के मोटे एंगल को तोड़ दिया, बल्कि दो रेल पटरियों को पार करते हुए तीसरी पटरी पर पहुंच गया। इस दौरान टक्कर लगने से ट्रक का इंजन भी अलग होकर रेल पटरी पर बिखर गया। सुबह तेज आवाज होने पर जागे कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग चुका था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंचे रेलवे स्टेशन के कर्मचारी 
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रक को ट्रैक से हटाकर स्टेशन परिसर में खड़ा कर दिया। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही 

Also Read

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग में मोहित ने जीता सिल्वर, अब खेलो इंडिया पर...

15 Jan 2025 11:05 AM

मुरादाबाद Moradabad News : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग में मोहित ने जीता सिल्वर, अब खेलो इंडिया पर...

मुरादाबाद के मोहित ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, मोहित का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन,चंडीगढ़ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 2000 से ज्यादा शूटर्स ने किया था प्रतिभाग मुरादाबाद निवासी और एलपीयू विश्वविद्यालय के छात्र मोहित... और पढ़ें