लापता कारोबारी का बेटा बरामद : पुलिस ने बरेली से किया रेस्क्यू, तीन दिन से था लापता, घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने गया था

पुलिस ने बरेली से किया रेस्क्यू, तीन दिन से था लापता, घर   के पास ही ट्यूशन पढ़ने गया था
UPT | जांच करने पहुंची पुलिस व बरामद किया बच्चा।

Sep 13, 2024 01:54

मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में बुधबाजार निवासी कारोबारी के 11 वर्षीय बेटे को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने बरेली से सुरक्षित बरामद किया है। तीन दिन से लापता बच्चे को ढूंढने के बाद पुलिस की टीम उसे बरेली से मुरादाबाद लेकर लौट रही है।

Sep 13, 2024 01:54

Moradabad News: मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र में बुधबाजार निवासी कारोबारी दिवाकर अरोड़ा के 11 वर्षीय बेटे वेदांश अरोड़ा को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और कोतवाली पुलिस ने बरेली से सुरक्षित बरामद किया है। तीन दिन से लापता वेदांश को ढूंढने के बाद पुलिस की टीम उसे बरेली से मुरादाबाद लेकर लौट रही है, और देर रात तक उसे परिजनों के
हवाले कर दिया जाएगा। 

ट्यूशन से लौटते समय लापता हुआ था 
बुधबाजार, लाल बिल्डिंग निवासी दिवाकर अरोड़ा, कोठीवाल नगर में हार्डवेयर का कारोबार करते हैं। उनके परिवार में पत्नी निकंज अरोड़ा और तीन बच्चे वेदांश, वेदांशी और पल्लवी हैं। 11 वर्षीय वेदांश अरोड़ा पांचवीं कक्षा का छात्र है और घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने जाता है। मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब वेदांश हमेशा की तरह ट्यूशन के लिए निकला था, लेकिन
उसके बाद वह घर नहीं लौटा। शाम 5 बजे तक जब वेदांश घर नहीं आया, तो उसकी मां ने पति दिवाकर को इसकी जानकारी दी।

परिवार चिंता में डूबा था 
परिजन तुरंत ट्यूशन टीचर के पास पहुंचे और वहां पूछताछ की। टीचर ने बताया कि वेदांश ट्यूशन पर आया था और अन्य बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहा था, लेकिन उसके बाद से वह गायब हो गया। परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

तीन दिन बाद पुलिस ने किया बरामद 
लापता होने के तीन दिन बाद, पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर खोजबीन की औरआखिरकार बरेली से वेदांश को ढूंढ निकाला। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है और उसे मुरादाबाद वापस लाने के लिए रवाना हो गई है।

परिजनों को जल्द सौंपा जाएगा बच्चा 
सीओ कोतवाली, सुनीता दहिया ने बताया कि बच्चे को बरेली से बरामद कर लिया गया है और उसे जल्द ही उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा। बच्चे के सुरक्षित मिलने से परिवार ने राहत की सांस ली है। 

Also Read

दिल्ली-एनसीआर की कंपनियां दिखा रही रुचि, जमीन के लिए किया संपर्क

17 Sep 2024 07:31 PM

बिजनौर बिजनौर में निवेश के नए अवसर : दिल्ली-एनसीआर की कंपनियां दिखा रही रुचि, जमीन के लिए किया संपर्क

दिल्ली की दो टेक्सटाइल कंपनियों के स्वामियों ने जिला प्रशासन और उपायुक्त उद्योग से संपर्क किया है। उन्होंने अपने उद्योगों के लिए जिले में भूमि की उपलब्धता पर चर्चा की है और संभावित निवेश की संभावनाओं पर विचार किया है... और पढ़ें