मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बेरहमी से चाकू से गोदकर प्रापर्टी डीलर यूसुफ की हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर उसका पोस्टमार्टम किया गया...
मुरादाबाद में प्रापर्टी डीलर की हत्या : परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम, गिरफ्तारी की मांग
Nov 16, 2024 19:38
Nov 16, 2024 19:38
हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग
परिजनों का कहना था कि आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी होनी चाहिए। जाम की वजह से दौलतबाग और नागफनी जाने वाले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। परिजनों के साथ बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए थे और सभी हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे, जिसके बाद उन्होंने जाम खोलने का निर्णय लिया। करीब 30 मिनट बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।
गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया
मृतक यूसुफ के भाई मोहसिन ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें शाहनवाज, दिलशाद, सर्फरार, इकराम, शमशाद, अंडा शकील (कांग्रेस पार्षद) का नाम लिया गया था। पुलिस ने देर रात इकराम को गिरफ्तार किया और शनिवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।