बिजली बकाएदारों के कनेक्शन काटकर राजस्व वसूला : कार्रवाई के दौरान टांडा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति छह घंटे तक प्रभावित रही  

कार्रवाई के दौरान टांडा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति छह घंटे तक प्रभावित रही  
UPT | बिजली बकायेदारों के

Oct 28, 2024 13:51

बिजली बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 217 कनेक्शनों को काटा गया, जिससे कई उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसके साथ ही, 167 बकायेदारों से दस लाख 33 हजार का राजस्व वसूला गया।

Oct 28, 2024 13:51

Rampur News : रामपुर के टांडा क्षेत्र में बिजली बकायेदारों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अजीत कुमार सिंह ने किया। इस अभियान के तहत नगर के मोहल्ला हाजीपुरा, मोहल्ला काजीपुरा, मोहल्ला भब्बलपुरी और मोहल्ला रांड सहित अन्य इलाकों में कार्रवाई की गई। इस दौरान विद्युत बकायेदारों के 217 कनेक्शनों को काटा गया, जिससे कई उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसके साथ ही, 167 बकायेदारों से दस लाख 33 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर की विद्युत आपूर्ति लगभग छह घंटे तक प्रभावित रही। 

Also Read

स्कूल जा रहे टीचर की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, जानें कैसे हुई वारदात... 

5 Nov 2024 10:21 AM

मुरादाबाद Moradabad News : स्कूल जा रहे टीचर की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या, जानें कैसे हुई वारदात... 

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे टीचर की दिनदहाड़े हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी और पढ़ें