रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र भेजकर...
Rampur News : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखा अखिलेश यादव को पत्र, जिले में नई कार्यकारिणी गठित करने की मांग की
Dec 13, 2024 00:15
Dec 13, 2024 00:15
Rampur News : रामपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र भेजकर रामपुर में पार्टी की स्थिति सुधारने के लिए नई लीडरशिप की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व नेता आजम खान के गलत फैसलों के कारण पार्टी की स्थिति खराब हो गई है।
लोगों को राजनीति में आगे आने का नहीं दिया मौका
मशकूर अहमद ने कहा कि आजम खान ने अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण पार्टी में बहुत से धर्म और जाति के लोगों को राजनीति में आगे आने का मौका नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद से मुस्लिम सांसद एसटी हसन साहब का टिकट काटकर रूचि वीरा को दिया गया। जिसका पार्टी के लिए नकारात्मक परिणाम लेकर आया।
रामपुर में नई सपा कार्यकारिणी गठित करने की मांग
मशकूर अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि रामपुर में नई सपा कार्यकारिणी गठित की जाए, ताकि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर सके। उन्होंने पार्टी में एक मजबूत संगठन बनाने के लिए किसी योग्य व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की, ताकि पार्टी की जड़ें मजबूती से कायम हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर का मामला पार्टी का नहीं, बल्कि एक व्यक्ति विशेष का मामला है और यह पूरा समाज आपके साथ खड़ा है।
Also Read
12 Dec 2024 10:41 PM
मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्याकर फरार चल रहे आरोपी प्रेमी को गश्त के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में क्या गिरफ्तार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती... और पढ़ें