रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे नफरत फैलाने और समाज को बांटने की साजिश बताते हुए योगी सरकार को संभल हिंसा का जिम्मेदार ठहराया।
अजमेर दरगाह को मंदिर बताने वाली याचिका पर सांसद सरकार को घेरा : बोले-यह देश को नफरत की आग में झोंकने का प्रयास
Nov 30, 2024 00:21
Nov 30, 2024 00:21
Rampur News : यूपी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने योगी सरकार को संभल हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश को हिंदू-मुस्लिम के बीच बांटना है।
मोहिबुल्ला नदवी का बयान
मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका का विरोध करना जरूरी है, क्योंकि यह देश को नफरत की आग में झोंकने का प्रयास है। उनका कहना था कि इस तरह के कदम देश में सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकते हैं और समाज को दो हिस्सों में बांट सकते हैं।
संभल हिंसा पर नाराजगी
संभल में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ पर रोक लगाए जाने के बाद नदवी ने कहा कि संभल में मुस्लिम समुदाय के साथ बड़ी ज्यादती हुई है। उन्हेांने आरोप लगाया कि मुसलमानों को निशाना बनाया गया, उनकी मस्जिदों को अपमानित किया गया, और यह सब सरकार की ओर से जानबूझकर किया गया।
योगी सरकार पर हमला
नदवी ने योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार समाज में नफरत फैलाने के काम कर रही है और मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा दे रही है।.
ये भी पढ़े : बदायूं में पुलिस अलर्ट : संभल हिंसा के बाद पहला जुमा, ड्रोन और PAC के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त
Also Read
11 Dec 2024 11:05 AM
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें