Rampur News : रामपुर के तीन युवकों की शिमला में हुई मौत, कारपेंटर का काम करते थे तीनों

रामपुर के तीन युवकों की शिमला में हुई मौत, कारपेंटर का काम करते थे तीनों
UPT | रामपुर के तीन युवकों की शिमला में हुई मौत।

Dec 14, 2024 22:54

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ग्राम पंचायत अंहेच के रिहूं गांव में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ये तीनों कारपेंटर का काम करते थे...

Dec 14, 2024 22:54

Rampur News : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ग्राम पंचायत अंहेच के रिहूं गांव में तीन युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ये तीनों कारपेंटर का काम करते थे। शुरूआती जांच में कोयले की अंगीठी से गैस लगना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। तीनों युवक यूपी के रहने वाले थे।



रिहूं गांव में काम कर रहे थे तीनों
जानकारी के मुताबिक, युवकों की पहचान अरबाज, सुरेश और सूरज के रूप में हुई है। अरबाज और सुरेश उत्तरप्रदेश के बांस गांव (रामपुर) के रहने वाले थे। जबकि सूरज अशोकपुर पट्टी, बिलासपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। तीनों इन दिनों रिहूं गांव में ही काम कर रहे थे। 

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड

ठंड से बचने के लिए जलाई थी आग
पुलिस के अनुसार, मौका के निरीक्षण में सामने आया कि युवकों ने कमरे में एक टिन में ठंड से बचने के लिए आग जलाई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गैस लगने से युवकों की मौत हुई है।
 

Also Read