लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अंतिम दौर की तरफ जा रहा है। चुनावी प्रचार के इस अंतिम दौर में प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। रोड शो के जरिए लोगों तक पहुंचने की जुगत में लगे हुए हैं। रामपुर में भी बसपा प्रत्याशी ने रोड शो करके...
रामपुर लोकसभा चुनाव : बसपा प्रत्याशी के रोड शो में सपा नेता का बैनर, लगे आजम खान जिंदाबाद के नारे
Apr 16, 2024 16:51
Apr 16, 2024 16:51
रामपुर:
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 16, 2024
▶️बसपा उम्मीदवार जीशान खान ने रोड किया रोड शो।
▶️बसपा के रोड शो में आज़म खान ज़िंदाबाद के नारे लगे।
▶️जेल में बने आज़म खान के परिवार के पोस्टर भी रोड शो में दिखाए गए।#Rampur #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokasabhaElection2024 #Elections2024 #AzamKhan #ZeeshanKhan… pic.twitter.com/pkbbMkdEgo
यह है पूरा मामला
अंतिम दौर में चल रहे चुनाव प्रचार में अब प्रत्याशी रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं। वहीं रामपुर में बसपा के प्रत्याशी जीशान खान ने मंगलवार को रोड शो करके जनता का समर्थन मांगा और अपनी ताकत दिखाई। वहीं इनके रोड शो में कुछ खास देखने को मिला, वह था आजम खान का बैनर और उनके जिंदाबाद के नारे। बसपा उम्मीदवार के रोड शो में आजम खान के बैनर लिए कुछ युवक आगे चल रहे हैं और लोग उनके जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। बसपा प्रत्याशी के रोड शो में सपा नेता के नारे लगाए जाने पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। आखिर जो बसपा सपा से छत्तीस का आंकड़ा रखती है उसके प्रत्याशी के रोड शो में सपा नेता के नारे लगाए जाना बड़ी बात है।
Rampur: बसपा उम्मीदवार जीशान खान ने रोड शो किया। बसपा के रोड शो में आज़म खान ज़िंदाबाद के नारे लगे। जिसे देखकर जीशान खान ने कही ये बात #Rampur #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #LokasabhaElection2024 #Elections2024 #AzamKhan #ZeeshanKhan #BahujanSamajParty #Mayawati @bspindia… pic.twitter.com/FyDiWnVlqa
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 16, 2024
क्या बोले बसपा प्रत्याशी
बसपा प्रत्याशी जीशान खान के रोड शो में सपा नेता आजम खान के नारे लगाए जाने पर जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह रामपुर की जनता है। उन्होंने कहा कि यह जनता की आवाज है, जनता के लोग हैं इसमें मैं क्या कह सकता हूं। जनता सबकी होती है, जनता ने उनके लिए भी मोहब्बत दिखाई है। कहा कि अल्लाह ने चाहा तो 19 तारीख को सिस्टम हैंग हो जाएगा। वहीं बसपा प्रत्याशी के रोड शो में सपा नेता के नारों को लेकर काफी सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बीएसपी के इस कार्यक्रम में नारे लग रहे थे 'आजम खान की बात पर मोहर लगेगी हाथी पर ..आजम खान जिंदाबाद ..।' इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि लोगों के लिए हैरत की बात थी, कि आजम खान समाजवादी पार्टी नेता है, लेकिन आजम खान की जिंदाबाद के नारे अब उनके विरोधी दलों से लगने लगे हैं।
Also Read
27 Dec 2024 06:48 PM
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और नेताओं सहित आम जनता ... और पढ़ें