समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने संभल हिंसा पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बर्बरता को देखकर जनरल डायर की रूह भी कांप जाएगी। उन्होंने इंटरनेट सेवा के बाद वीडियो सामने आने का विश्वास जताया।
संभल मामले पर सपा सांसद का बयान : इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद वीडियो सामने आएंगे जो अमानवीय कृत्यों को उजागर करेंगे
Nov 30, 2024 19:05
Nov 30, 2024 19:05
हिंसा के बाद बीजेपी नेताओं ने सांसद बर्क से संपर्क किया और अपनी हमदर्दी जताई
सपा सांसद ने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस बर्बरता को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नदवी ने यह भी बताया कि संभल में हुई हिंसा के बाद बीजेपी नेताओं ने सांसद बर्क से संपर्क किया और घटना पर अपनी हमदर्दी जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि कोई भी हिंदू इस हिंसा का समर्थन नहीं करता और यह घटना हिंदू समुदाय के लिए भी दुखद है।
मामले में न्याय की मांग
सपा सांसद ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस गंभीर घटना को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने इस हिंसा को समाज के लिए एक काला धब्बा बताया और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा
Also Read
10 Dec 2024 01:17 AM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास.... और पढ़ें