पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार देर रात रामपुर में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर बाइपास पर शाहबाद मार्ग स्थित पुल के पास...
Rampur News : एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार
Dec 25, 2024 09:49
Dec 25, 2024 09:49
Rampur News : पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार देर रात रामपुर में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर बाइपास पर शाहबाद मार्ग स्थित पुल के पास हुआ। वहां एंबुलेंस अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर के कारण एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने दूसरे वाहन से शव भेजा
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को हटवाया। इसके बाद शव और उनके परिजनों को दूसरे वाहन से आगे रवाना कर दिया गया।
परिजनों को सौंपा था शव
पीलीभीत में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान खालिस्तान के तीन आतंकी मॉड्यूल्स को ढेर किया था। उनके शवों का पोस्टमार्टम किया गया था, जिन्हें उनके परिजनों के साथ लौटाया जा रहा था।
Also Read
25 Dec 2024 10:23 PM
मुरादाबाद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा दादा ट्रांसपोर्टर है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर चैनल बना लिया है। मशकूर रजा 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के संबंध में सीओ अनुज चौधरी का साक्षात्कार लेना चाहता था। और पढ़ें