संभल मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। भक्तों के बढ़ते हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई को रोकने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुएं पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे का जाल भी डाला गया है।
संभल मंदिर में कुएं की खुदाई पर रोक : बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला, डाला गया लोहे का जाल
Dec 16, 2024 13:58
Dec 16, 2024 13:58
- मूर्तियां निकलने का सिलसिला लगातार जारी
- सुरक्षा के मद्देनजर कुएं की खुदाई पर रोक
- डाला गया लोहे का जाल
सुरक्षा के लिए रोकी गई खुदाई
संभल के एक प्राचीन मंदिर से सटे कुएं की खुदाई के दौरान एक के बाद एक तीन मूर्तियां मिलीं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मूर्तियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने खुदाई का काम फिलहाल रोक दिया है और सुरक्षा के लिए कुएं के ऊपर लोहे का जाल डालकर उसे बंद कर दिया है। प्रशासन ने कुएं को जल से भरकर उसे स्थायी रूप से बंद कर दिया है, जबकि श्रद्धालुओं ने कुएं के ऊपर दीपक जलाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी है। इस घटनाक्रम के बाद श्रद्धालुओं की आस्था और मंदिर में पूजा का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है।
प्राचीन मंदिर का नामकरण
संभल के प्राचीन मंदिर का आधिकारिक नामकरण कर दिया गया है, और अब इसे 'संभलेश्वर प्राचीन मंदिर' के नाम से जाना जाएगा। मंदिर की दीवार पर इसका नाम भी लिखा गया है। इस बीच, मंदिर के पास स्थित कुंए की खुदाई का काम फिलहाल रोक दिया गया है। प्रशासन अब कुंए की खुदाई का जिम्मा पुरातत्व विभाग को सौंपने की तैयारी में है, ताकि इस ऐतिहासिक स्थल की सुरक्षा और उचित शोध किया जा सके। मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, और सुरक्षा के उपायों को लेकर प्रशासन सक्रिय है।
Also Read
16 Dec 2024 05:04 PM
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और दिवंगत सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के पुराने बयान का उल्लेख किया, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है... और पढ़ें