संभल में जामा मस्जिद के पास प्राचीन कुएं की मिल्कियत पर विवाद : कमेटी ने योगी सरकार और नगर पालिका को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

कमेटी ने योगी सरकार और नगर पालिका को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
UPT | संभल में जामा मस्जिद के पास प्राचीन कुएं की मिल्कियत पर विवाद

Dec 17, 2024 14:20

जामा मस्जिद के पास स्थित एक प्राचीन कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी ने योगी सरकार और नगर पालिका को नोटिस भेजा है।

Dec 17, 2024 14:20

Sambhal News : जामा मस्जिद के पास स्थित एक प्राचीन कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी ने योगी सरकार और नगर पालिका को नोटिस भेजा है। इस नोटिस को सिविल कोर्ट के माध्यम से भेजा गया है, और यह नोटिस धारा 80 व्यवहार प्रक्रिया संहिता एवं धारा 326 म्यूनिसपिलटीज एक्ट 1916 के तहत जारी किया गया है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह कुआं मस्जिद की मिल्कियत है और मस्जिद परिसर का अभिन्न हिस्सा है, जिसका पानी मुस्लिम समाज के लोग वजु (धुलाई) करने और नमाज अदा करने में उपयोग करते हैं।

मस्जिद कमेटी का नोटिस
अधिवक्ता शकील अहमद वारसी ने इस नोटिस को जारी किया, और जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि शाही जामा मस्जिद की पूर्वी दीवार के नीचे स्थित यह प्राचीन कुआं मुस्लिम समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का है। सदर ने आगे कहा कि कुएं के पानी का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के लोग वजु करने और इबादत के लिए करते आ रहे हैं। मस्जिद के इस कुएं पर किसी भी गैर-मुस्लिम समाज का कोई अधिकार नहीं है। पालिका इस कुएं का स्वरूप बदलना चाहती है, जिस पर मस्जिद कमेटी ने विरोध जताया है और सरकार व नगर पालिका को नोटिस भेजा है।



नगर पालिका पर आरोप
इसी बीच, सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में और भी प्राचीन कुएं पाए गए हैं। इन कुओं पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे नगर पालिका ने हटवाकर इनकी सफाई और संवारने का कार्य शुरू कर दिया है। नगर पालिका के ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि सोमवार को एजेंटी तिराहा, खग्गू सराय, मोहल्ला कोर्टगर्वी और खग्गू सराय की मस्जिद में बंद कुएं पाए गए हैं। इन कुओं की खोदाई और सफाई की जा रही है, ताकि इन्हें पुराने स्वरूप में वापस लाया जा सके।

प्राचीन कुओं की सफाई
ईओ ने बताया कि नगर पालिका की ओर से इन कुओं की सफाई की जाएगी और उन्हें कवर भी किया जाएगा। इसके अलावा, गेट भी लगाए जाएंगे, ताकि इन कुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नगर पालिका ने यह भी कहा कि शहर में अन्य जलाशयों और कुओं को भी तलाशने की योजना है, ताकि उन्हें भी पहले जैसा स्वरूप दिया जा सके।

Also Read

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

17 Dec 2024 04:34 PM

मुरादाबाद मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। और पढ़ें