प्रगतिशील विचारधारा वाले भारतीय मुस्लिम परिषद (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने संभल हिंसा में मारे गए पांच युवकों को "शहीद" का दर्जा देते हुए शुक्रवार को संभल जाने का एलान किया...
मौलाना तौकीर रजा ने संभल जाने का किया ऐलान : हिंसा में मारे गए युवकों को बताया शहीद, अलर्ट मोड पर प्रशासन
Nov 29, 2024 10:51
Nov 29, 2024 10:51
अजमेर दरगाह विवाद पर सवाल
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश और अजमेर दरगाह में मंदिर की याचिका स्वीकार होने से साफ हो गया है कि कुछ लोग देश में अशांति फैलाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया, "वर्शिप एक्ट के बावजूद यह सब क्यों हो रहा है?" मौलाना ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता देने और बेगुनाहों को कानूनी मदद मुहैया कराने की बात कही।
जुमे की नमाज के बाद रवाना होंगे मौलाना
मौलाना ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन दबाव डालकर मस्जिदों से घोषणा करवा रहा है कि लोग जुमे की नमाज घरों में पढ़ें। उन्होंने कहा, "जुमे की नमाज घर में नहीं हो सकती। यह सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने की साजिश है।" मौलाना ने घोषणा की कि वह जुमे की नमाज के बाद संभल के लिए रवाना होंगे।
अलर्ट मोड पर प्रशासन
मौलाना के इस एलान के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि जो भी निर्देश शासन से मिलेंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। मौलाना ने प्रशासन को अपनी यात्रा की कोई सूचना नहीं दी है, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि मौलाना को जुमे की नमाज से पहले या बाद में नजरबंद किया जा सकता है।
Also Read
11 Dec 2024 11:05 AM
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें