संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें।
आज संभल आ सकते हैं राहुल गांधी : कांग्रेस सांसद को रोकने के लिए प्रशासन ने की यह खास तैयारी
Dec 04, 2024 00:50
Dec 04, 2024 00:50
डीएम ने लिखा पत्र
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें। डीएम ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि 10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों और नेताओं का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। अपने पत्र में संभल के डीएम ने लिखा है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति, खासकर राजनीतिक नेताओं को जिले में प्रवेश करने से रोका जाए। डीएम ने विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संभल यात्रा के बारे में लिखा कि उन्हें संभल जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। पत्र में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यह कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है। उन्होंने साफ किया कि जिले में धारा 163 लागू है। 10 दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि की सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि मंगलवार को संभल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने पीड़ित परिवार के लोगों को राहुल गांधी के आने की जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन ने उनको संभल जाने से रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक रोक है। राहुल गांधी के संभल आने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर आसपास के जिलों के पुलिस-प्रशासन से भी चौकसी बरतने के लिए कहा गया है।
प्रियंका गांधी के भी आने की संभावना
गौरतलब है कि राहुल गांधी 4 दिसंबर को संभल जाकर हिंसा में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे। यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा कि धारा 163 में पांच लोगों के एक साथ जुटने पर रोक होती है। राहुल गांधी इसका उल्लंघन नहीं करेंगे। जरूरी हुआ तो वह एक या दो लोगों के साथ संभल जाएंगे। राहुल गांधी से पहले अजय राय और यूपी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के भी संभल आने की संभावना है। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी संभल का दौरा कर सकती हैं। राहुल के साथ प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी छह सांसद शामिल होंगे। राहुल गांधी के दौरे से पहले मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी पुलिस को चकमा देकर यहां पहुंच गया था। उसने पीड़ितों की बातचीत प्रियंका गांधी से भी कराई है।
संभल के एसपी ने क्या कहा
उधर, संभल एसपी का कहना है कि जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी. हालांकि, जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया. इस बीच, जिलाधिकारी ने कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (निषेधाज्ञा) जिले में 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। संभल के एसपी ने भी कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे 10 दिसंबर तक संभल न आएं। इस संबंध में राहुल गांधी को भी एक संदेश भेजा गया है। उन्हें संभल में 138 बीएनएस के कार्यान्वयन के बारे में भी अवगत कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि वे इसे बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे।
संभल डीएम ने राहुल गांधी को न आने का किया अनुरोध
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल न आने के लिए संभल के डीएम ने अनुरोध किया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर संभल की स्थिति से अवगत कराया है। संभावना है कि नेता प्रतिपक्ष संभल नहीं आएंगे। इधर जिले के कांग्रेस नेताओं ने सुबह यूपी बॉर्डर पर जाने की तैयारी कर ली है। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने बताया कि पार्टी के नेता सुबह तक दिल्ली बॉर्डर पहुंच जाएंगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आने का इंतजार करेंगे।
Also Read
5 Dec 2024 01:26 AM
पुलिस ने सांसद की गाड़ी को कब्जे में भी लिया था। पुलिस सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि घटना के समय सांसद गाड़ी में मौजूद थे। मामले में छह माह बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है। और पढ़ें