संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा। इस बात की जानकारी सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने दी...
सपा प्रतिनिधिमंडल कल जाएगा संभल : हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात, आर्थिक सहायता के लिए देंगे 5-5 लाख का चेक
Dec 29, 2024 19:56
Dec 29, 2024 19:56
कई प्रमुख नेता शामिल
प्रतिनिधि मंडल में कई प्रमुख नेता शामिल हैं, जिनमें सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, नीरज मौर्य और विधायक इकबाल महमूद, पिंकी यादव और कमाल अख्तर शामिल हैं। सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का वादा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया था। पहले इस प्रतिनिधि मंडल का दौरा रोका गया था, लेकिन अब वे पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं।
पीड़ित परिवारों को देंगे आर्थिक सहायता
सपा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक देंगे। इसके अलावा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इन परिवारों से मिलेंगे, हालांकि वे बाद में व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों से मिलेंगे। इस मदद का उद्देश्य हिंसा से प्रभावित परिवारों को कुछ राहत देना है, ताकि वे इस संकट से उबर सकें।
हिंसा में चार लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि यह हिंसा 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जामा मस्जिद के पास हुई थी, जब पैमाइश के दौरान विवाद बढ़ने से हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के सिलसिले में अब तक पुलिस ने 47 लोगों को गिरफ्तार किया है और 91 अन्य संदिग्धों की पहचान की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और मामले में 11 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शोएब, सुजाउद्दीन, राहत, मोहम्मद आजम, अजहरुद्दीन, जावेद और मुस्तफा के रूप में हुई है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और इस मामले में कई जांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी और जांच की प्रक्रिया लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें- संभल बावड़ी में शंखनाद : शंख बजा कर मौके से फरार हुआ शख्स, माहौल बिगाड़ने की आशंका पर पुलिस अलर्ट
Also Read
1 Jan 2025 04:07 PM
24 नवंबर को संभल जिले की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए उपद्रव में पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी मिली है। साक्ष्यों से पता चला कि उपद्रव में पढ़े-लिखे युवाओं का बड़ा समूह शामिल था, जो दिल्ली के बटला हाउस में ठिकाना बनाए हुए हैं। और पढ़ें