संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी में अलर्ट : मेरठ, मुरादाबाद, शामली में फोर्स सड़कों पर उतरी, पुलिस अफसरों के साथ फ्लैग मार्च

मेरठ, मुरादाबाद, शामली में फोर्स सड़कों पर उतरी, पुलिस अफसरों के साथ फ्लैग मार्च
UPT | संभल बवाल के बाद वेस्ट यूपी में अलर्ट

Nov 24, 2024 17:37

संभल बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, मुरादाबाद और शामली में पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर उतरी...

Nov 24, 2024 17:37

Sambhal News : संभल बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, मुरादाबाद और शामली में पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर उतरी। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में इन इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति को रोका जा सके। इसमें र्जनों पुलिसकर्मी शामिल हुए और नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया।

यह भी पढ़ें- संभल में दंगाइयों पर पुलिस का एक्शन : सीएम के सख्त रुख के बाद पत्थरबाजों की पहचान शुरू, 6 गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर निगरानी

शामली पुलिस ने निकाला मार्च
संभल जनपद के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद शामली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेश पर शामली पुलिस ने शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और स्थिति पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है।



उपद्रवियों को दी चेतावनी
फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर कोतवाली से हुई और यह हनुमान रोड, वी.वी. इंटर कॉलेज रोड, आजाद चौक, कलंदर शाह, नया बाजार, बड़ा बाजार और विक्की मोड होते हुए फिर कोतवाली पर समाप्त हुआ। पुलिस का यह मार्च शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निकाला गया था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी और उन्हें सख्त चेतावनी दी कि अगर कोई उपद्रव करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद में भी हाई अलर्ट
संभल में हुए बवाल के बाद मुरादाबाद में भी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भारी पुलिस फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की रूफ टॉप ड्यूटियां तैनात की गई हैं ताकि हर स्थिति पर नजर रखी जा सके।

सोशल मीडिया पर निगरानी
इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और अफवाहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। डीएम और एसएसपी ने शांति व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस और प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं कि कोई भी स्थिति खराब न हो और शांति बनी रहे।टट

यह भी पढ़ें- संभल में तनाव के बीच सतर्कता बढ़ाई : दो युवकों की मौत के बाद अलर्ट, हालात संभालने के लिए मुरादाबाद से पीएसी बुलाई

सर्वे के दौरान संभल पुलिस पर पथराव
संभल कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद से संबंधित विवाद को लेकर मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। पुलिस पर पथराव करने वाले 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। डीएम ने बताया है कि पथराव करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि संभल में दंगाइयों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाई जाएगी।

Also Read

इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, जामा मस्जिद के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग

24 Nov 2024 06:59 PM

संभल संभल में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात : इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, जामा मस्जिद के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग

आरोप है कि संभल में हिंसा सुनियोजित साजिश के तहत की गई। संभल में उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिस पर पथराव किया। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा मच गया। सुबह सर्वे टीम के खिलाफ एकत्र हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। और पढ़ें