संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट को लेकर आज चंदौली जिला अदालत में होने वाली सुनवाई टल गई है। कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज अदालत...
संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे रिपोर्ट पर अदालत में सुनवाई टली, अब 8 जनवरी को होगी अगली पेशी
Nov 29, 2024 11:57
Nov 29, 2024 11:57
ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी
रमेश राघव के मुताबिक, हिंसा के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है और रिपोर्ट को पूरा करने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय मांगा गया है। इस बीच अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरों के माध्यम से अदालत की निगरानी की जा रही है।
सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
19 नवंबर को जिला जज द्वारा शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश देने के बाद एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने मस्जिद का सर्वे कराया था। इस दौरान मुस्लिम पक्ष के प्रतिनिधि भी शामिल थे। लेकिन, सर्वे के दौरान रविवार को हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने टीम पर पथराव किया।
सर्वे रिपोर्ट में क्या पाया गया?
सूत्रों के अनुसार, सर्वे रिपोर्ट में मस्जिद के भीतर कई हिन्दू प्रतीक चिन्हों के मिलने का दावा किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि मस्जिद में दो खंबे द्वारपाल शैली में बने हुए हैं। जिन पर कमल के फूल और अन्य चित्रकारी मौजूद है। साथ ही, मस्जिद के आंगन में एक बरगद का पेड़ पाया गया। जिसे मंदिर और आस्था का प्रतीक बताया गया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मस्जिद के भीतर 50 आले मिले हैं। जिनमें मूर्तियां रखी जाती थीं।
Also Read
10 Dec 2024 01:17 AM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास.... और पढ़ें