संभल हिंसा को लेकर महबूबा का बयान : कहा- अब ये मस्जिदों में घुसकर मंदिर खोजेंगे, इसको ठहराया विवाद का जिम्मेदार...

कहा- अब ये मस्जिदों में घुसकर मंदिर खोजेंगे, इसको ठहराया विवाद का जिम्मेदार...
UPT | महबूबा मुफ्ती

Nov 29, 2024 17:23

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस घटना को लेकर कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है...

Nov 29, 2024 17:23

Sambhal News : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस घटना को लेकर कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया है। महबूबा ने इस विवादों का जिम्मेदार पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को ठहराते हुए तीखा हमला बोला।

सीजेआई पर लगाए गंभीर आरोप
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “क्या अब ये लोग मस्जिदों में घुसकर मंदिर ढूंढेंगे?  यह एक खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है जो न केवल सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे देश में असहमति और हिंसा को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने इस हिंसा के लिए न्यायिक प्रणाली और उसके फैसलों पर भी हमला बोला। महबूबा का आरोप है कि यह विवाद पूर्व सीजेआई की भूमिकाओं के कारण बढ़ा जो इस प्रकार के संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान नहीं दे पाए।



राजनीतिक दलों की है मिलीभगत
हिंसा पर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए न्यायिक प्रक्रियाओं और राजनीतिक दलों की मिलीभगत है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आदेश दिया है, निचली अदालत को मस्जिद के मामले में किसी प्रकार का एक्शन लेने से मना किया है। महबूबा मुफ्ती का मानना है कि यह घटना एक बड़े सांप्रदायिक दंगों का कारण बन सकती है।

सोशल मीडिया पर भी रखी थी अपनी बात
इस विवाद के बाद महबूबा ने सोशल मीडिया पर भी अपनी बात रखी और आरोप लगाया कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए जानबूझकर मस्जिदों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके बयान ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में नए विवाद को जन्म दे दिया है।

Also Read

वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, मस्जिद में मंदिर का दावा करने पर बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा

11 Dec 2024 11:05 AM

संभल Sambhal Masjid Violence : वकील विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, मस्जिद में मंदिर का दावा करने पर बढ़ा खतरा, मांगी सुरक्षा

शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें