उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए उनके आरोपों पर पलटवार किया। ओवैसी ने संभल में जामा मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी को लेकर दावा किया था ...
राजभर ने ओवैसी पर किया हमला : पूछा- क्या उनके पास वक्फ की खतौनी है, शांति के लिए बन रही पुलिस चौकी
Jan 02, 2025 15:29
Jan 02, 2025 15:29
ओवैसी ने वक्फ की जमीन का किया था दावा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ओवैसी के पास वक्फ बोर्ड की खसरा खतौनी है क्या? यह जमीन नगर निगम की है और जिलाधिकारी ही उस जमीन का मालिक है। ओवैसी को कैसे पता कि वह जमीन वक्फ की है?" उन्होंने आगे कहा कि यदि मान लिया जाए कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है तो चौकी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बनाई जा रही है।
शांति बनाए रखने के लिए बनाई जा रही है पुलिस चौकी
राजभर ने यह भी कहा कि पुलिस चौकी बनाने का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना है और यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक था। उन्होंने ओवैसी की आलोचना करते हुए कहा कि लोग पहले पुलिस की देरी को लेकर शिकायत करते थे, लेकिन अब जब सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाई जा रही है तो विरोध किया जा रहा है। ओवैसी ने अपने बयान में कहा था कि संभल में बन रही पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही है और यह संरक्षित इमारतों के पास होने के कारण नियमों का उल्लंघन है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि संभल में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के कारण भयावह माहौल बना है।
Also Read
6 Jan 2025 09:21 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। और पढ़ें