संभल शाही मस्जिद विवाद : आज शुक्रवार को होगी पहली सुनवाई, हाई अलर्ट पर प्रशासन

आज शुक्रवार को होगी पहली सुनवाई, हाई अलर्ट पर प्रशासन
UPT | संभल शाही मस्जिद विवाद

Nov 29, 2024 10:43

चंदौसी में आज जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद से जुड़ी पहली सुनवाई होनी है। जबकि जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इस संवेदनशील मौके को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी...

Nov 29, 2024 10:43

Sambhal News : चंदौसी में आज जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद से जुड़ी पहली सुनवाई होनी है। जबकि जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। इस संवेदनशील मौके को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। संभल जिले के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए सीडीओ गोरखनाथ भट्ट समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है।

24 नवंबर को हुए बवाल के बाद बढ़ी सतर्कता
मामला 24 नवंबर का है जब जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान कोटगर्बी इलाके में पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे। उस घटना के मद्देनजर आज की सुनवाई और नमाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

18 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जिले के 18 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इनकी जिम्मेदारी होगी कि जामा मस्जिद के पास पांच से अधिक लोगों का कोई समूह न जाने पाए। यदि कोई समूह मिलता है, तो उसे धारा 163 के प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अनावश्यक रूप से किसी को परेशान न करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

मस्जिद के आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात
जामा मस्जिद के 200 मीटर के दायरे में एसडीएम वंदना मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ डीएसओ शिवि गर्ग, नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर, और अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस, पीएसी, आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मस्जिद के पास वाहनों की आवाजाही पर रोक है, और सभी नमाजियों को पैदल ही आना होगा।

बवाल प्रभावित इलाके में विशेष सुरक्षा
जहां पिछले सप्ताह हिंसा हुई थी, वहां एडीएम न्यायिक सुशील चौबे की निगरानी में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस के जवानों के साथ बैरिकेडिंग कर इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है। चौधरी सराय, चंदौसी चौराहा, अंजुमन चौराहा और ईदगाह जैसे इलाकों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। यहां भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। हिंदूपुरा खेड़ा बवाल में एक युवक की मौत हुई थी। वहां जिला विकास अधिकारी राम आशीष और बीडीओ असमोली रिजवान हुसैन को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

Also Read

बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, जानें पूरा मामला

10 Dec 2024 01:17 AM

बिजनौर Bijnor News : बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास.... और पढ़ें