संभल में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई : पुलिस ने इमाम को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये का चालान

पुलिस ने इमाम को किया गिरफ्तार, 2 लाख रुपये का चालान
UPT | पुलिस की गिरफ्त में इमाम

Dec 14, 2024 14:44

उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि किसी भी स्थिति में माहौल और बिगड़े नहीं...

Dec 14, 2024 14:44

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि किसी भी स्थिति में माहौल और बिगड़े नहीं। शुक्रवार को पुलिस ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक मस्जिद के इमाम का 2 लाख रुपये का चालान कर दिया। 

आवाज सुनते ही दौड़े पुलिस अफसर
दरअसल, शुक्रवार को पुलिस को अचानक मस्जिद से लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुनाई दी, जो काफी दूर से आ रही थी। पुलिस अफसर फोर्स के साथ तुरंत मस्जिद की ओर दौड़े और वहां पहुंचते ही मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद, उप जिलामजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने शांतिभंग के आरोप में इमाम को 2 लाख रुपये के मुचलके पर छोड़ दिया, जिसका मतलब यह था कि इमाम को जमानत मिली, लेकिन वह मामले में पाबंद रहेंगे।



धर्मगुरुओं के साथ की थी बैठक
पुलिस ने इस मामले को लेकर दो दिन पहले धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक में अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अपील की थी कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं और उनका शोर बाहर न जाए, ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे। इस बैठक में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया था।

जुमे की नमाज के दौरान आई आवाज
संभल की अनार वाली मस्जिद से लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुनकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान यह आवाज आई थी। पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मस्जिद के बाहर पहुंचे और इमाम को बाहर बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।

संभल हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट
संभल में पुलिस प्रशासन हिंसा के बाद अलर्ट था और यह तीसरा जुमे का दिन था जब पुलिस पूरी सतर्कता से इलाके में गश्त कर रही थी। मस्जिद में लाउडस्पीकर की तेज आवाज उस समय आई जब एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस फोर्स के साथ जामा मस्जिद के इलाके में गश्त कर रहे थे। पुलिस ने इस दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी।

2 लाख के मुचलके पर मिली जमानत
घटना के बाद पुलिस ने इमाम तहजीब, जो कि नखासा थाना इलाके के मंडलाई गांव के निवासी हैं, को शांतिभंग के आरोप में कोर्ट में पेश किया। उप जिलामजिस्ट्रेट की कोर्ट ने इमाम को 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी। इमाम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी और न ही वे किसी बैठक में शामिल हुए थे। उनका कहना था कि मस्जिद में अजान अन्य लोग पढ़ते हैं और उन्हें इस मामले के बारे में कोई सूचित नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें- सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों से हिजाब उतारकर मारपीट : हिंदू लड़के के साथ घूमने के शक में जताई आपत्ति, मामला दर्ज

Also Read

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण के मामले में  चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार, पुलिस ने फिरौती की रकम भी की बरामद

14 Dec 2024 02:02 PM

बिजनौर Bijnor News : फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण के मामले में  चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार, पुलिस ने फिरौती की रकम भी की बरामद

बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती के मामले में बिजनौर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे... और पढ़ें