संभल में शांति व्यवस्था बहाल : खुले स्कूल-कॉलेज, जानिए अब कैसे हैं हालात

खुले स्कूल-कॉलेज, जानिए अब कैसे हैं हालात
UPT | Symbolic Image

Nov 26, 2024 16:23

संभल की शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को हुई हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को शांति व्यवस्था बहाल हो गई है। स्कूल और कॉलेज तो खुल गए हैं, लेकिन इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है।

Nov 26, 2024 16:23

Short Highlights
  • जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
  • मंगलवार को शांति व्यवस्था बहाल
  • इंटरनेट सेवा अभी भी बंद
Sambhal news : संभल की शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को हुई हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को शांति व्यवस्था बहाल हो गई है। स्कूल और कॉलेज तो खुल गए हैं, लेकिन इंटरनेट सेवा अभी भी बंद है और बाजार पूरी तरह से नहीं खुले हैं। जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। 

कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोतवाली और नखासा थाने में हिंसा को लेकर कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल समेत 6 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर दबिश देती रही है।


उपद्रवियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई
संभल हिंसा पर सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है। सपा के प्रतिनिधिमंडल ने तीन दिन बाद हिंसा स्थल का दौरा करने का निर्णय लिया है। वहीं, संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा है कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। सोमवार को पुलिस ने जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जफर अली ने इस हिंसा के लिए डॉ. वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है।

Also Read

सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप तेज, इकरा हसन ने योगी सरकार पर लगाए आरोप

26 Nov 2024 07:05 PM

संभल संभल हिंसा में राजनीति जारी : सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप तेज, इकरा हसन ने योगी सरकार पर लगाए आरोप

सपा की सांसद इकरा हसन ने कहा कि ये योगी सरकार और प्रशासन की साजिश है। उन्होंने कहा कि ये सरकार की मिलीभगत का नतीजा है। साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। और पढ़ें