एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो और फोटो के माध्यम से की जा रही है। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 50 नए उपद्रवियों की पहचान की गई है और सभी चिह्नित उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
संभल शाही मस्जिद विवाद : हिंसा में शामिल 50 और लोगों की हुई पहचान, पुलिस और पीएसी का पहरा बरकरार
Dec 01, 2024 10:18
Dec 01, 2024 10:18
वीडियो और फोटो के आधार पर हो रही पहचान
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो और फोटो के माध्यम से की जा रही है। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल 50 नए उपद्रवियों की पहचान की गई है और सभी चिह्नित उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल का एक नया वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग पुलिस को उकसाते और भीड़ को भड़काते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
शहर में पुलिस और पीएसी तैनात है
शहर में पीएसी और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की 10 कंपनियों के अलावा मुरादाबाद मंडल और जिला पुलिस तैनात है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रमुख बाजारों और चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात हैं, ताकि किसी तरह की हिंसा दोबारा न हो।
बाजार में लौटी रौनक
हिंसा के एक सप्ताह बाद शहर का बाजार खुलने से व्यापारियों और नागरिकों ने राहत की सांस ली। खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ से बाजार की रौनक लौट आई है। व्यापारी समुदाय ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि जल्द ही कारोबार फिर से सामान्य हो जाएगा। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पुलिस और पीएसी की तैनाती बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : संभल मामले पर सपा सांसद का बयान : इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद वीडियो सामने आएंगे जो अमानवीय कृत्यों को उजागर करेंगे
संभल बवाल
यह हिंसक घटना 24 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे जामा मस्जिद इलाके में हुई थी। इस दौरान नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में भी बवाल हुआ। हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर मोबाइल फोन, तमंचे और पुलिस से लूटा गया सामान भी बरामद किया गया।
Also Read
11 Dec 2024 11:05 AM
शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है... और पढ़ें