बिजली चोरों को वॉर्निंग : पकड़े जाने पर नहीं बनेगा वीजा ना लगेगी नौकरी, संभल एसपी ने दी चेतावनी

पकड़े जाने पर नहीं बनेगा वीजा ना लगेगी नौकरी, संभल एसपी ने दी चेतावनी
UPT | संभल एसपी ने दी बिजली चोरों को वॉर्निंग

Dec 12, 2024 19:04

जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई इन दिनों काफी चर्चा में हैं, खासकर संभल हिंसा के बाद। अपनी सख्त पुलिसिंग के जरिए हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले एसपी बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dec 12, 2024 19:04

Short Highlights
  • एसपी बिश्नोई का मोहल्ले में सर्च अभियान
  • बिजली चोरों को कड़ी वॉर्निंग
  • पकड़े जाने पर विदेश यात्रा पर रोक

 

Sambhal News :  जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई इन दिनों काफी चर्चा में हैं, खासकर संभल हिंसा के बाद। अपनी सख्त पुलिसिंग के जरिए हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले एसपी बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के इलाके में पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी पर एसपी ने विद्युत चोरों के लिए कुछ कड़े शब्द कहे, जो खासे चर्चा का विषय बने।

एसपी का मोहल्ले में सर्च अभियान
संभल हिंसा के बाद, एसपी बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने बीते बुधवार को दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दीपा सराय चौक में बिजली चोरी का मामला सामने आया, जिसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी और टीम को मौके पर बुलाया गया, और विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। वहां जानकारी मिली कि सिर्फ 6 घरों में बिजली कनेक्शन से सैकड़ों घरों को बिजली सप्लाई बांट दी गई। इस पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई चौंक गए।


पकड़े जाने पर नहीं मिलेगी नौकरी
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभल में बिजली चोरी की समस्या पर कड़ा रुख अपनाया और बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यहां बड़े स्तर पर बिजली चोरी हो रही है, लेकिन विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? एसपी ने एसडीओ संतोष त्रिपाठी से कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, और अगर कोई समस्या है तो पुलिस पूरी मदद करेगी। इसके बाद, उन्होंने दीपा सराय चौक में चेतावनी दी कि सभी लोग अपना कनेक्शन नियमित कर लें और बिल समय पर भरें, अन्यथा उन्हें न तो नौकरी मिलेगी, न ही विदेश यात्रा का मौका मिलेगा।

बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बिजली चोरी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यहां तीन मंजिला घर बनाने वाले लोग बिजली का बिल नहीं भरते और चोरी की बिजली पड़ोसियों को बांटते हैं, जो गलत है। एसपी ने सभी से अपना कनेक्शन नियमित करने और मीटर लगवाने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई बगैर मीटर के बिजली चोरी करते पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कुछ भी कहा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read