मुरादाबाद में गुरुवार को मूसलाधार बारिश के चलते मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक परिवार को लिए बनी काल घर की गिरी दीवार दो मासूमों की हुई दबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम...
Moradabad News : भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो मासूमों की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल
Sep 13, 2024 02:03
Sep 13, 2024 02:03
यह है पूरा मामला
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव सरकड़ा खास निवासी बुद्धा शाह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रह रहे थे। उनका मकान केवल पन्नी से ढंका हुआ था। बुद्धा शाह की पत्नी रुखसाना गुरुवार सुबह चाय बना रही थी, जबकि उसकी दो साल की बेटी हिफजा नूर और पांच वर्षीय नाती मोहम्मद फैज पास में ही खेल रहे थे। अचानक, दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को निकालने का प्रयास किया।
दो मासूमों की मौत, पत्नी गंभीर घायल
मलबे से निकाले जाने के बाद पता चला कि हिफजा नूर और मोहम्मद फैज की मौत हो चुकी थी, जबकि रुखसाना को गंभीर चोटें आई थीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसएचओ बिलारी आरपी शर्मा और चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह राठी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक फैज का शव उसके पिता यूनुस और अन्य परिजनों द्वारा ले जाया जा चुका था। पुलिस ने हिफजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।
परिवार में शोक की लहर
घटना के बाद से बुद्धा शाह के परिवार में शोक की लहर है। राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि इस दुखद घटना के बाद परिवार की मदद की जा सके।
Also Read
15 Jan 2025 11:05 AM
मुरादाबाद के मोहित ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, मोहित का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन,चंडीगढ़ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 2000 से ज्यादा शूटर्स ने किया था प्रतिभाग मुरादाबाद निवासी और एलपीयू विश्वविद्यालय के छात्र मोहित... और पढ़ें