UGC NET : यूजीसी नेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 29 अगस्त से तीन सितंबर तक होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 29 अगस्त से तीन सितंबर तक होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
UPT | UGC NET

Aug 28, 2024 14:21

एनटीए ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी और उसके मूल रूप में एक वैध फोटो आईडी प्रमाण लाना होगा...

Aug 28, 2024 14:21

New Delhi News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 29 अगस्त से 3 सितंबर 2024 तक होने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 

यहां से करें डाउनलोड 
इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in. से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड और अंडरटेकिंग दोनों डाउनलोड कर सकते है। 

निर्देशों को अच्छे से पढ़ें
एनटीए ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी है। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी और उसके मूल रूप में एक वैध फोटो आईडी प्रमाण लाना होगा। स्वीकार्य फोटो आईडी की सूची एडमिट कार्ड पर लिखी होगी। 

ये चीजें जरूर लेकर जाएं
  •  यूजीसी नेट एडमिट कार्ड के साथ स्व-घोषणा पत्र
  •  एक बॉलपॉइंट पेन
  • एक अतिरिक्त पासपोर्ट फोटो
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र ( पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या फोटो वाला आधार कार्ड )
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ? 
  • एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाएं।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
  • अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और प्रदर्शित सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • विवरण सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट जरूर ले लें।

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें