Zomato ने अपने कर्मचारियों की सेहत को देखते हुए लोगों से दोपहर ऑर्डर न करने की अपील की है। लेकिन, ये पोस्ट Zomato पर ही भारी पड़ गई।
'गर्मी है, दोपहर में ऑर्डर मत करो' : Zomato के ट्वीट करने पर भड़के लोग, यूजर ने कहा- मैं ऐप ही डिलीट कर रहा...
Jun 03, 2024 17:07
Jun 03, 2024 17:07
गर्मी है, दोपहर में ऑर्डर मत करो : Zomatopls avoid ordering during peak afternoon unless absolutely necessary 🙏
— zomato (@zomato) June 2, 2024
गर्मी को देखते हुए फूड डिलवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। पोस्ट में लिखा है कि 'कृपया दोपहर के समय ऑर्डर करने से बचें, जब तक कि बिल्कुल ज़रूरी न हो'। लेकिन, इस ट्वीट के बाद लोग खूब नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
लोगों ने की नाराजगी जाहिर
Zomato का ऑर्डर करने से मना करना लोगों के पसंद नहीं आया। जिसके चलते लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कुछ लोगों ने कहा कि हम ऐप ही डिलीट कर देते हैं तो किसी यूजर का कहना है कि आप खुद ऑर्डर करने से मना कर रहे हो पैसे नहीं कमाने क्या। लेकिन कुछ लोगों ने Zomato के इस कदम की सहराना भी की है और कमेंट में लिखा कि मानवता को देखते हुए दोपहर में ऑर्डर नहीं करेंगे।
लोगों ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने कहा कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है। Zomato को इस पोस्ट पर काफी प्रतिक्रिया मिली हैं। ये खबर लिखने तक इस पोस्ट पर 1.3 मिलीयन व्यूज मिले हैं। जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Also Read
23 Nov 2024 09:51 PM
उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें