ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी में नंबर दो के नेता अभिषेक बनर्जी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुलाकात हुई है।
सरकार बनाने की कोशिश तेज : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी
Jun 06, 2024 13:23
Jun 06, 2024 13:23
अखिलेश के आवास पर पहुंचे राम गोपाल यादव
गुरुवार को अखिलेश यादव के आवास पर राम गोपाल यादव पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता आवास पर पहुंचे हैं। इस बीच खबर ये भी है कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे हैं।
बुधवार को इंडी गठबंधन की बैठक हुई थी। इस बैठक में यह तय हुआ कि गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगा। फिलहाल वेट एंड वच की नीति रहेगी। अभिषेक और अखिलेश की मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद रहे।#WATCH | TMC national general secretary Abhishek Banerjee and party leader Derek O'Brien arrive at the residence of Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav, in Delhi. pic.twitter.com/6JZ4jON6Yt
— ANI (@ANI) June 6, 2024
शिष्टाचार भेंट या फिर बड़ा सियासी कदम
इंडी गठबंधन की बैठक में शिरकत करने के लिए अभिषेक बनर्जी और अखिलेश यादव दोनों ही बुधवार को दिल्ली आए थे। इसके बाद दोनों में यह मेल मुलाकात का दौर जारी है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात कोई बड़ा सियासी कदम होगा या फिर यह शिष्टाचार भेंट है जिसमें दोनों नेता एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विभिन्न दलों के 33 नेता शामिल हुए थे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि विपक्षी दलों ने एकजुट होकर और पूरी दृढ़ता से चुनाव लड़ा।New Delhi : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली में मौजूद। गुरुवार को राम गोपाल यादव अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे हैं। बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता आवास पर पहुंचे हैं। इस बीच खबर ये भी आ रही है कि अखिलेश यादव से मिलने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता… pic.twitter.com/vcSG4jbazB
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) June 6, 2024
Also Read
22 Nov 2024 04:30 PM
भारत के प्रमुख सार्वजनिक प्रसारक, प्रसार भारती ने बुधवार को अपना खुद का OTT प्लेटफॉर्म 'Waves' लॉन्च किया। और पढ़ें