Shyam Rangeela : वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन, जानिए कौन है श्याम रंगीला

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन, जानिए कौन है श्याम रंगीला
UPT | कॉमेडियन श्याम रंगीला

May 02, 2024 11:19

वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला सुर्खियों में आ गए हैं। श्याम रंगीला, जिनका असली नाम श्याम सुंदर है, राजस्थान के मानकथेरी गांव...

May 02, 2024 11:19

New Delhi News : वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला सुर्खियों में आ गए हैं। श्याम रंगीला, जिनका असली नाम श्याम सुंदर है, राजस्थान के मानकथेरी गांव के रहने वाले हैं। 25 अगस्त 1994 को जन्मे श्याम छोटी उम्र से ही मिमिक्री और कॉमेडी का शौक रखते थे। उनकी खासियत पीएम नरेंद्र मोदी की आवाज और अंदाज को नकल करना है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।

किन कारणों से लड़ रहे चुनाव
श्याम रंगीला की मिमिक्री ने तो लोगों का दिल जीता ही लेकिन असल तूफान तब आया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। श्याम रंगीला ने वीडियो में कहा कि जैसे सूरत और इंदौर में हुआ, वाराणसी में ऐसा न हो, इसलिए वह चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने इशारा किया कि सूरत और इंदौर में विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द या वापस लिए गए, जिससे बीजेपी प्रत्याशी का रास्ता आसान हो गया।

हालांकि श्याम रंगीला का असली मकसद चुनाव जीतना है या सिर्फ बीजेपी और पीएम मोदी का विरोध करना, अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन उनकी इस घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है और लोगों की प्रतिक्रिया क्या होती है।

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में भी बिखेरा जलवा
श्याम रंगीला, जो एक कॉमेडियन के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के सदस्य भी हैं, अपनी कॉमेडी और मिमिक्री के लिए लोकप्रिय हैं। श्याम रंगीला का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और उन्होंने 12वीं कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त की। हालांकि, उनके भीतर कॉमेडियन बनने की चाहत बचपन से ही मौजूद थी। इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने एनिमेशन का कोर्स भी किया। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए श्याम रंगीला ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में भी भाग लिया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करके दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी यह प्रतिभा इतनी लोकप्रिय हुई कि आज लाखों लोग उनकी मोदी मिमिक्री को पसंद करते हैं। श्याम रंगीला केवल मोदी की ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी नकल करते हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते वे आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बन गए हैं। कॉमेडी और राजनीति के इस अनोखे मिश्रण से श्याम रंगीला दोनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

Also Read

यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

16 Sep 2024 08:17 PM

नेशनल एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 : यूपी के उत्तम सिंह के शानदार प्रदर्शन से भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंची, खिताबी मुकाबले में चीन से होगा मुकाबला

कप्तान ने 19वें और 45वें मिनट मिनट में भारत के लिए गोल किया। उनके अलावा उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। और पढ़ें