एस्ट्राजेनेका ने कोविड-19 वैक्सीन (Covishield) को दुनिभर से वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि वैक्सीन वापिस इसलिए ली जा रही है क्योंकि नई वैक्सीन की सप्लाई के कारण बाजार में वैक्सजेवरिया की मांग में कमी आई है।
इत्तेफाक या डर? : एस्ट्राजेनेका ने वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, साइड इफेक्ट्स की बात कबूल करने के बाद लिया फैसला
May 08, 2024 16:21
May 08, 2024 16:21
वैक्सीन वापस लेने पर कंपनी ने क्या कहाAstraZeneca said it had initiated the worldwide withdrawal of its COVID-19 vaccine due to a 'surplus of available updated vaccines' since the pandemic, reports Reuters
— ANI (@ANI) May 8, 2024
कंपनी ने कोविड-19 वैक्सीन (Covishield) को दुनिभर से वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि वैक्सीन वापिस इसलिए ली जा रही है क्योंकि नई वैक्सीन की सप्लाई के कारण बाजार में वैक्सजेवरिया की मांग में कमी आई है। अब इसका प्रोडक्शन या डिस्ट्रीब्यूशन नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि कई प्रकार के कोविड-19 टीके विकसित किए गए हैं। इसलिए लेटेस्ट वैक्सीन बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। इससे वैक्सजेवरिया की मांग में गिरावट आई है, जिसका अब निर्माण या सप्लाई नहीं की जा रही है।
वैक्सीन से है कितना खतरा
कंपनी के खिलाफ ब्रिटेन की कोर्ट में केस दायर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि इसकी कोरोना वैक्सीन खून में थक्का जमने और खून में कम प्लेटलेट की वजह बनती है। एस्ट्राजेनेका ने इसी साल फरवरी में ब्रिटेन के हाई कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेज में स्वीकार किया कि उसकी वैक्सीन "बहुत ही दुर्लभ मामलों में टीटीएस का कारण बन सकती है।" कंपनी ने अदालत में दस्तावेज जमा किए जाने के बाद 5 मार्च को यूरोपीय यूनियन में वैक्सीन को वापस लेने के लिए आवेदन किया, जो 7 मई से प्रभावी हुआ है।
वैक्सीन को वापस लेना संयोग : कंपनी
टीटीएस यानी थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम थ्रोम्बोसिस (thrombocytopenia syndrome thrombosis) जैसी गंभीर बीमारी के लिए जिम्मेदार है। इसके चलते हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। ब्रिटेन की हाई कोर्ट में 50 से अधिक पीड़ितों और उनके परिजनों ने एस्ट्राजेनेका के खिलाफ केस किया है, जिसमें कंपनी से 1000 करोड़ रुपये मुआवज़े की मांग की गई है। लेकिन एस्ट्राजेनेका ने जोर देकर कहा है कि वैक्सीन को वापस लेने का फैसला अदालती मामले से जुड़ा नहीं है। कंपनी ने इसे संयोग बताया है।
Also Read
23 Nov 2024 09:51 PM
उत्तराखंड सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जाएगा। और पढ़ें