CBSE Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड की बड़ी अपडेट, जानें कब जारी हो सकता है रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की बड़ी अपडेट, जानें कब जारी हो सकता है रिजल्ट
UPT | CBSE Result

May 12, 2024 15:49

CBSE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना जताई है।

May 12, 2024 15:49

New Delhi : इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा 10वीं और 12वीं के यूपी के लाखों छात्रों ने दी है। 2 अप्रैल को CBSE बोर्ड की अंतिम परीक्षा थी। जिसके बाद अब बच्चे पने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर अब खुद CBSE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बता दिया है कब रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। बता दें कि सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना जताई है। बता दें कि परीक्षा के नतीजों को cbse.gov.in और https://cbseresults.nic.in/ पर देखा जा सकता है। 

कैसे चेक करें रिजल्ट?
  • सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in. पर जाएं।
  • इसके बाद रिजल्ट वाले पेज पर जाना होगा। 
  • फिर आवश्यकतानुसार कक्षा 10वीं या 12वीं का परिणाम लिंक खोलना होगा।
  • छात्र को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा।
  • फिर लॉग इन करने के बाद कक्षा 10वीं/12वीं का देखा जा सकेगा।

इस साल नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में टॉप परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की परंपरा को स्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया था। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों के बीच 'अनहेल्दी कंपटीशन' की व्यापकता को कम करना है। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 12 मई, 2023 को जारी किया गया था। कक्षा 10वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% दर्ज किया गया था, जबकि सीबीएसई 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% रहा था।

Also Read

200 लोगों की मौत, चीन में फिर आपातकाल घोषित

2 Jan 2025 11:21 PM

नेशनल हे भगवान! कोरोना जैसा एक और जानलेवा वायरस बेकाबू : 200 लोगों की मौत, चीन में फिर आपातकाल घोषित

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप 2001 में पहली बार पहचाना गया था। यह मुख्य रूप से ठंडे क्षेत्रों में फैलता है और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। और पढ़ें