चौतरफा फजीहत के बाद ढीले पड़े रमेश बिधूड़ी के तेवर : प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर मांगी माफी, सड़कों और गालों की तुलना पर घिरे

प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर मांगी माफी, सड़कों और गालों की तुलना पर घिरे
UPT | रमेश बिधूड़ी

Jan 05, 2025 19:18

बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है...

Jan 05, 2025 19:18

New Delhi : बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। रमेश बिधूड़ी के बयान देने के बाद आरोप प्रत्यारोप की सियासत भी तेज हो गई। उन्होंने कहा था कि प्रियंका की गालों की तरह दिल्ली की सड़कें बनवाएंगे। इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने बयान जारी कर कहा कि उनका मकसद किसी को अपमानित करना नहीं था।

विवादित बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक्स पर लिखा, 'किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।'
जानें क्या था विवादित बयान
दरअसल हालर मेश बिधूड़ी ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने वीडियो में कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।" इस बयान पर कांग्रेस के कई नेताओं ने आपत्ति जताई।



दानिश अली पर की थी अभद्र टिप्पणी
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी फिर से विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल रमेश बिधूड़ी ने संसद में यूपी के सांसद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर काफी बवाल हुआ था। 21 सितंबर 2023 को संसद में स्पेशल सेशन के दौरान उन्होंने बीएसपी सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेटर लिखकर शिकायत की थी। बीजेपी ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिसके बाद बिधूड़ी ने दानिश को उनकी ही भाषा में जवाब दिया।

पवन खेड़ा ने बयान पर जताया ऐतराज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बयान की आलोचना करते हुए लिखा, "यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।" इस विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और दोनों पार्टियों के बीच तकरार को बढ़ा दिया है।

रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उतारा
भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 29 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सात उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने हाल ही में AAP और कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी। कालकाजी सीट से भाजपा ने सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर अलका लांबा को टिकट दिया है। इसके अलावा, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने पिछली विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले अधिकांश प्रत्याशियों को फिर से टिकट दिया है, जिसमें 13 उम्मीदवारों को रिपीट किया गया और 16 के टिकट बदले गए हैं।

Also Read

सोशल मीडिया पर हो रहा है लॉकडाउन ट्रेंड, क्या पूरी दुनिया को फिर से घर में बंद किया जाएगा?

7 Jan 2025 10:44 AM

नेशनल HMPV वायरस का अलर्ट : सोशल मीडिया पर हो रहा है लॉकडाउन ट्रेंड, क्या पूरी दुनिया को फिर से घर में बंद किया जाएगा?

HMPV (ह्यूमन मेटाप्नियोमावायरस) वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लॉकडाउन के खतरे को हवा दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर #Lockdown ट्रेंड करने लगा है और लोग फिर से पूछ रहे हैं, क्या कोरोना जैसी स्थिति लौटेगी? क्या हमें फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा? हालांकि, यह व... और पढ़ें