CBSE Board Exam 2025 : 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, ये है ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक

10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, ये है ऑफिशियल वेबसाइट की लिंक
UPT | Symbolic Image

Oct 03, 2024 16:08

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कल 4 अक्टूबर 2024 को कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। सभी CBSE से जुड़े स्कूलों को सभी कैंडिडेट की लिस्ट और उनकी फीस को आखिरी तारीख से पहले जमा करना अनिवार्य है।

Oct 03, 2024 16:08

Short Highlights
  • रजिस्ट्रेशन के लिए परीक्षा संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • 15 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन
  • बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभिन्न फीस निर्धारित
CBSE Board Exam 2025 : सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की कल 4 अक्टूबर 2024 को आखिरी तारीख है। रजिस्ट्रेशन parikshasangam.cbse.gov.in पर होगा।

कल बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कल 4 अक्टूबर 2024 को कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। सभी CBSE से जुड़े स्कूलों को सभी कैंडिडेट की लिस्ट और उनकी फीस को आखिरी तारीख से पहले जमा करना अनिवार्य है। जिन स्कूलों में छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए परीक्षा संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन और फीस विवरण
सभी स्कूलों को अपने छात्रों का रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है और उन्हें लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) भी सबमिट करनी होगी। छात्रों की फीस को भी आखिरी तारीख तक भरना होगा। ध्यान दें कि दृष्टि बाधित छात्रों को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी। यदि स्कूल 4 अक्टूबर की अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते, तो वे 15 अक्टूबर तक विलंब शुल्क देकर छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हर एक छात्र के लिए विलंब शुल्क 2000 रुपये होगा।

CBSE एग्जाम फीस और रजिस्ट्रेशन की जानकारी
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभिन्न फीस निर्धारित की गई है। भारत में पांच विषयों के लिए एलओसी फीस 1500 रुपये है, जबकि नेपाल में यह 5000 रुपये और अन्य देशों में 10,000 रुपये है। एडमिशन विषय के लिए भारत में फीस 300 रुपये, नेपाल में 1000 रुपये और विदेशों में 2000 रुपये है। प्रैक्टिकल विषय की फीस भारत और नेपाल में 150 रुपये प्रति विषय है, जबकि विदेशों में यह 350 रुपये प्रति विषय है।

विलंब शुल्क के साथ इस दिन तक रजिस्ट्रेशन  
स्कूल 15 अक्टूबर तक 2000 रुपये की विलंब शुल्क देकर छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, और बोर्ड नवंबर तथा दिसंबर में डेट शीट जारी कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Also Read

हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना दफ्तर जाना पड़ेगा महंगा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

3 Oct 2024 06:45 PM

लखनऊ यूपी@7 : हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना दफ्तर जाना पड़ेगा महंगा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UP Latest News : प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों और मौतों को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया, अखिलेश यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वहीं रामगोपाल यादव ने कहा करहल उपचुनाव में नया रिकॉर्ड बनाएगी सपा। श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट खराब मौसम के चल... और पढ़ें