केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार, बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट को नए तरीके से तैयार करने की योजना...
CBSE Board : एनसीईआरटी ने किया बड़ा बदलाव, 9वीं से 11वीं तक के अंकों के आधार पर बनेगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
Aug 09, 2024 10:35
Aug 09, 2024 10:35
ऐसे तैयार होगा रिजल्ट
कक्षा 12वीं के रिजल्ट को कक्षा 9वीं, 10वीं, और 11वीं के अंकों के आधार पर तैयार करने का सुझाव दिया गया है। इसमें कक्षा 9वीं के अंकों का 15 प्रतिशत, कक्षा 10वीं के अंकों का 20 प्रतिशत, और कक्षा 11वीं के अंकों का 15 प्रतिशत शामिल होगा। कक्षा 12वीं के अंकों का 50 प्रतिशत हिस्सा रिजल्ट में जोड़ा जाएगा। एनसीईआरटी (NCERT) की परख ईकाई द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार, कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा, जैसे कि रिपोर्ट कार्ड, प्रोजेक्ट्स, ग्रुप डिस्कशन, और अन्य क्लासरूम असेसमेंट्स। इस प्रणाली में कक्षा 12वीं का 50 प्रतिशत हिस्सा, और कक्षा 9वीं और 11वीं का संयुक्त 30 प्रतिशत हिस्सा समेटिव असेसमेंट के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों से इस नई नीति पर फीडबैक मांगा है। इस फीडबैक के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि इस नई नीति को लागू किया जाए या नहीं।
कक्षा 10वीं से लागू करने का सुझाव
कुछ राज्यों ने सुझाव दिया है कि इस नई नीति को कक्षा 12वीं की बजाय कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पर लागू किया जाए। इस प्रस्ताव के तहत, कक्षा 10वीं का रिजल्ट कक्षा 9वीं और 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिससे छात्रों की दीर्घकालिक प्रदर्शन का बेहतर मूल्यांकन किया जा सकेगा।
Also Read
27 Dec 2024 08:00 AM
ओबामा ने अपनी किताब 'A Promised Land' में भी मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी। बराक ओबामा की यह किताब 2020 में आई थी। किताब में ओबामा ने लिखा था कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे हैं। और पढ़ें